Mathura, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश के मथुरा में गांव की पंचायत ने प्रेमिका के साथ पकड़े जाने पर प्रेमी को अनोखी सजा सुनाई है। प्रेमी युवक को दो महीने तक गांव में नहीं घुसने का फरमान सुनाया है। इसके बाद युवक गांव छोड़कर चला गया।
प्रेमिका के घर जाकर मिलना प्रेमी युवक को भारी पड़ गया। प्रेमिका के परिजनों ने युवक को बंधक बना कर उसकी जमकर मजामत की। बाद में उसे पंचायत के सुपुर्द कर दिया। पंचायत ने युवक को दो वर्ष तक गांव से बाहर रहने का फरमान सुनाया है। शहर के समीप एक गांव में रहने वाले युवक का गांव की ही युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गत दिवस प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। तभी युवती के परिजनों ने युवक को बंधक बना लिया और उसकी जमकर धुनाई की। इसके बाद युवती के परिजनों ने उसे पंचायत बुलाकर पंचों के सुपुर्द कर दिया।
इस घटना को लेकर गांव और आसपास के क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है। गांव में पंचायत बुलाई गई, जिसमें गांव के लोग एकत्रित हुए। बताते हैं कि पंचों ने दोनों पक्षों की बातें सुनी और इसके बाद उन्होंने द्वारा आरोपी युवक को दो वर्ष तक गांव से बाहर रहने का फरमान सुना दिया। इसके बाद दोनों पक्षों मे राजीनामा हो गया।
- स्वच्छता में चमका आगरा का नाम, आगरा विकास मंच ने किया महापौर एवं नगर आयुक्त का सम्मान - July 23, 2025
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025