Agra, Uttar Pradesh, India. तीन साल से लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली प्रेमिका का दिल किसी और पारा गया और वो उसके साथ डेट करने लगी। प्रेमी को शक हो गया कि प्रेमिका के सम्बंद किसी और के साथ हो गए हैं और वह धोखा दे रही है। उसने प्रेमिका को उसके दूसरे दोस्त के साथ रंगे हाथों पकड़ने के लिए योजना बनाई और उसकी तरकीब काम कर गई, प्रेमिका को अपने ही फ्लैट में रंगे हाथों पकड़ लिया।
वाकया आगरा का है । शहर में तीन साल से लिव इन में प्रेमी-प्रेमिका रह रहे थे। दोनों ही आगरा में एक कंपनी में कार्य करते हैं । दोनों दूसरे शहर के रहने वाले हैं। आते जाते मुलाकात हुई और धीरे धीरे दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। किराये पर तीन कमरों का फ्लैट ले लिया। प्रेमी ने प्रेमिका के हर छोटी बड़ी सुख-सुविधा उपलब्ध कराईं। लगभग छह महीने पहले प्रेमी को ज्ञात हुआ कि प्रेमिका उसे अब पहले की तरह प्यार नहीं करती । रहती उसके साथ है पर घंटों फ़ोन पर किसी और से बातें करती है। प्रेमी को शक हो गया कि प्रेमिका उसको धोखा दे रही है। इस बात का पता लगाने को वो आतुर हो गया और बन गया जासूस।
किराये पर जो फ्लैट लिया था उसमे तीन कमरे थे। एक कमरा ज्यादातर बंद रहता था। उसने प्रमिका को मैसेज किया की वह तीन दिन के लिए जरुरी काम से शहर से बहर जा रहा है और वह उस कमरे जाकर छिप गया। श्हम होते ही प्रेमिका ने किसी दूसरे युवक जिससे उसके प्रेम संबंध चल रहे थे, उसे फ्लैट पर बुला लिया। दोनों ने साथ बैठ कर खाना बनाकर खाया। दोनों जैसे ही कमरे में बंद हुए, प्रेमी कमरे से निकल आया और युवक से मारपीट कर दी। प्रमिका बचने आई तो उसकी भी पिटाई की। दूसरा प्रेमी रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद चुपचाप पिटता रहा वहां से निकल सका।
इस घटना की शिकायत प्रेमिका ने शहर की एक हेल्पलाइन पर की थी। उसने प्रेमी पर मारपीट करने और कई लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया ।शिकायत पर प्रेमी को बुलाया गया । उसने प्रेमिका की पिटाई करने की बात स्वीकार की। उसका दर्द छलका और उसने खुद के साथ हुई बेवफाई की बात बताई, उसने युवक को पीटने की बात भी कबूल की। उसने बताया की कैसे उसने प्रेमिका की हर छोटी बड़ी खुवाईश पूरी करने को पैसा पानी की तरह बहाया इसके बावजूद प्रेमिका उसे धोखा दिया। दर्द बयां करते समय प्रेमी की आँखों से धरा बहती रही।
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025