लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024) से पहले राजनीतिक दल दूसरे दलों के साथ गठजोड़ के प्रयास में जुटी हुई हैं। इन्हीं दलों में भाजपा के एक पुराने सहयोगी का नाम शामिल है, जो समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के साथ गठजोड़ के भरसक प्रयास में है। हम बात कर रहे हैं ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की।
ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) विपक्षी एकता की कवायद में बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) की तारीफ़ों के पुल बांधते नजर आए। यहां तक कि राजभर ने मायावती (Mayawati) को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पीएम उम्मीदवार तक बता दिया। समाचार एजेंसी से बातचीत में ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने बसपा प्रमुख मायावती को कुशल प्रशासक बताया है।
राजभर के मुताबिक 13 प्रांतों में मायावती (Mayawati) और उनकी पार्टी का जनाधार है और देश में वे एक बड़ा चेहरा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को मायावती (Mayawati) को प्रधानमंत्री का चेहरा (Prime Minister’s Face) मानकर उनको मना लेना चाहिए। जब तक उनको साथ नहीं लेंगे तब तक यहां (यूपी) चाहे ममता बनर्जी, केसीआर, लालू यादव या चाहे कोई भी आ जाए..यूपी में कोई मतलब नहीं है।
सुभासपा प्रमुख ने आगे कहा कि मतलब अगर है तो पश्चिम में जयंत चौधरी, पूर्व में ओम प्रकाश राजभर और पूरे प्रदेश में 80% लोकसभा सीट का मतलब है तो बहुजन समाज पार्टी से है इन तीनों के बगैर विपक्षी एकता बेकार है।
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025