lodhi samaj

Lok sabha election 2024 चुनाव आए तो जाग उठा लोधी समाज, भाजपा को वोट देने के बाद भी आगरा में नहीं मिलती राजनीतिक हिस्सेदारी, मंथन के बाद किया बड़ा फैसला

POLITICS

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, Bharat, India. लोकसभा चुनाव 2025 की घंटी बज गई है। अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के बाद कभी भी चुनाव आचार संहिता की घोषणा हो सकती है। चुनाव निकट आते देख सोया पड़ा लोधी समाज जाग गया है। लोधी समाज के प्रबुद्धजनों ने आगामी चुनाव में राजनीतिक हिस्सेदारी के निमित्त चिंतन किया। घोषणा की गई कि राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में लोधी समाज एकजुट होकर मतदान करेगा।

14 जनवरी, 2024 को भूमि गार्डन ताजगंज में  आगरा जिला के लोध समाज के प्रमुख लोग एकत्रित हुए। सबकी चिंता एक ही थी कि लोधी समाज को उसका हक कब मिलेगा। आगरा जनपद में लोधी समाज की संख्या काफी है। विधानसभा फतेहपुर सीकरी, विधानसभा खेरागढ़, आगरा ग्रामीण और फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में लोधा, लोधी, लोध समाज के लोग काफी संख्या में निवास करते हैं। भारतीय जनता पार्टी के समर्थक सर्वाधिक हैं। इसके बाद भी भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने आगरा में लोधी समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी न के बराबर दी है। भारतीय जनता पार्टी को सर्वाधिक मतदान करने के बाद भी लोधी समाज के किसी भी व्यक्ति को आज तक जिलाध्यक्ष नहीं बनाया है। विधायक और सांसद का टिकट नहीं दिया है।

10 Magical Thoughts & 10 Most Popular Global Leaders : That Can Change Your Life (English Edition) The Power of Ten series by Dr Bhanu Pratap Singh

अखिल भारतीय लोधी महासभा आगरा के अध्यक्ष गुलाब सिंह लोधी ने यह चिंतन बैठक आयोजित की। अध्यक्षता भोला सिंह लोधी ने की।  संचालन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बबलू लोधी एडवोकेट ने किया। उन्होंने लोधी समाज के उत्थान पर सारगर्भित बातें रखीं।

 बैठक में आगरा जनपद के विभिन्न वार्डों से पार्षद, समाजसेवी तथा ब्लॉक फतेहपुर सीकरी एत्मादपुर, किरावली, खेरागढ़, अकोला, बाह, फतेहाबाद से काफी संख्या में लोधी समाज के समाजसेवी मौजूद रहे।

lodhi samak meeting
लोधी समाज की बैठक में विचार प्रकट करते वक्ता।

लक्ष्य आगरा के जिला अध्यक्ष इंजीनियर किशोरी सिंह और महामंत्री लक्ष्मण सिंह राजपूत सभी ने लोधी समाज के उत्थान के निमित्त किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया।

10 magical thought QR code
10 magical thought QR code

आनंद लोधी कहा कि आगरा में लोधी भवन के लिए जगह चिन्हित की जा रही है। जल्द ही समाज के लोग आर्थिक सहयोग देकर लोधी भवन का निर्माण करेंगे। सामाजिक चेतना के लिए पूरे उत्तर प्रदेश व भारत के अन्य प्रदेशों में जहां लोधी समाज रहता है, वहां सेमिनार आयोजित हो रहे हैं। आगरा का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम वहां पहुंचती है। अन्य जिलों में लोधी भवन, लोधी छात्रावास देखकर सामाजिक चेतना के प्रति सुखद अहसास होता है।

अखिल भारतीय लोधी महासभा आगरा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट गुलाब सिंह लोधी ने कहा समाज के लोगों में समाज के प्रति चेतना जाग्रत करने तथा राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए एकजुट होकर समाज जो फैसला लेगा, लोधी समाज वहां मतदान करेगा।

lodhi samaj agra
बैठक मे उपस्थित लोधी समाज के प्रबुद्धजन।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश लोधी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी महासभा, आनंद लोधी युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी महासभा, प्रीतम सिंह लोधी राष्ट्रीय संगठन सचिव, अर्जुन सिंह लोधी, मिश्रीलाल राजपूत, प्रकाश राजपूत, महावीर सिंह वर्मा, बंटू प्रधान, हरिओम लोधी प्रदेश महामंत्री, प्रवीन राजपूत एडवोकेट, अनेक वर्मा, डॉक्टर प्रेमपाल लोधी, हरकिशन लोधी, लाल बहादुर सिंह एडवोकेट, केपी सिंह, पृथ्वीराज लोधी, कमल सिंह लोधी, मालपुरा से ओमप्रकाश प्रधान, पप्पू लोधी, तेहरा रावत से योगेंद्र लोधी प्रधान रसूलपुर, चंद्रशेखर राजपूत, राजकुमार प्रधान पतसाल, महाराज सिंह लोधी, डॉक्टर सरला राजपूत, मोहन सिंह पार्षद, टिंकू राजपूत आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

आपकी जिंदगी बदलने वाले विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय 10 नेताओं के 10 जादुई विचार’

 

Dr. Bhanu Pratap Singh