sushil jain

परम गुरुदेव रतन चंद महाराज के जयकारों से गूंज उठा लोहामंडी, शोभायात्रा निकाली, जैन समाज के बुजुर्गों का सम्मान

RELIGION/ CULTURE

Agra, Uttar Pradesh, India. परम गुरु जैन युवा समिति के तत्वाधान में पर्यूषण महापर्व के प्रारंभ होने एवं परम श्रद्धेय रत्न चंद महाराज के जन्मोत्सव की पूर्व बेला पर लोहामंडी जैन समाज द्वारा प्रथम बार रत्न चंद जी महाराज की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा जैन भवन लोहामंडी आगरा से जैन मुनि डॉ. मणिभद्र महाराज, पुनीत महाराज के मंगल पाठ के साथ प्रारंभ हुई।

 

शोभायात्रा में बहुत बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी भाइयों बहनों एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बैंडबाजों के साथ धर्म प्रेमी भाइयों और बहनों ने गुरुदेव की भक्ति में भजन गाए। गुरुदेव के जयकारों से आकाश को गुंजायमान कर दिया। जैन भवन लोहामंडी से लेकर लोहामंडी बाजार रेलवे फाटक, खातीपाड़ा रोड, सब्जी मंडी एवं पुन: लोहामंडी स्थानक तक 10 जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। विभिन्न प्रकार की प्रभावना का वितरण किया गया।

jain society
शोभात्रा के दौरान जमा जैन समाज के श्रद्धालु

शोभायात्रा का संचालन कर रहे सुशील जैन ने बताया कि लाभार्थी मुकेश जैन, सुनीत जैन पारस पर्ल्स के परिवारी जन रहे। सभी लोगों ने इस भव्य शोभायात्रा की भव्यता की प्रशंसा की। प्रमुख रूप से परम गुरु जैन युवा समिति के समस्त सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तन मन धन से पूरा सहयोग प्रदान किया। श्री रत्न मुनि जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर इस शोभायात्रा में भाग लिया। शोभायात्रा में विशेष रूप से समाज के बुजुर्गों का सम्मान किया गया।

 

सुशील जैन, संदेश जैन, योगेश जैन, सुभाष चंद जैन, अभय जैन, छिंगा मल जैन, प्रतीक जैन, अमित जैन, विवेक जैन, रोहित जैन, सौरभ जैन बॉबी, पंकज जैन,  मनीष जैन, संदीप जैन, अनिल जैन, सुबोध जैन, प्रतीक जैन, नीरज जैन, आनंद जैन, अजय जैन,रवि जैन, सौरभ जैन, वरुण जैन, महेंद्र जैन, विनोद जैन, मुकेश जैन, सुनीत जैन, सुनीता जैन, शशी जैन, कोमल जैन, सुप्रिया जैन, रश्मि जैन, कविता जैन, दीप्ति जैन की उपस्थिति रही।

jain ladies
शोभायात्रा में शामिल जैन समाज की मातृशक्ति
Dr. Bhanu Pratap Singh