शिक्षक और कर्मचारियों का धरना सातवें दिन भी जारी
चीफ प्रॉक्टर और दो कर्मियों के अपमान के खिलाफ एकजुट
जिम्मेदार पुलिस वालों पर की जा रही कार्रवाई की मांग
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. आरबीएस कॉलेज, आगरा में शिक्षक एवं कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन सातवें दिन भी जारा रही। कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डॉ. संजीव पाल सिंह और दो शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अपमान के आरोपी पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। अभी तक कोई कार्रवाई न होने से क्षुब्ध कर्मचारियों ने महाविद्यालय के मुख्य परिसर, बिचपुरी परिसर और बीएड परिसर के सभी विभागों और कार्यालयों में तालाबंदी की। महाविद्यालय मुख्य परिसर कार्यालय पर शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ द्वारा धरना दिया गया। धरने में सभी शिक्षक और शत प्रतिशत कर्मचारी उपस्थित रहे।
आज धरनास्थल पर उत्तर प्रदेश डिग्री कॉलेज शिक्षक संघ (फुपुक्टा) के प्रदेशाध्यक्ष प्रो. वीरेंद्र सिंह चौहान ने आकर अपना समर्थन प्रदान किया। बीडी जैन कन्या महाविद्यालय की तरफ से समर्थन पत्र प्रोफेसर एवं औटा की पूर्व अध्यक्ष अनुराधा गुप्ता ने सौंपा।
आरबीएस कॉलेज शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरवीर सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन के खिलाफ चल रहे इस धरने को आगरा के सभी राजकीय और अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षक संघ और शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने समर्थन दिया है।
धरना प्रदर्शन में सभी महाविद्यालयों से शिक्षक और कर्मचारी धरना स्थल पर आकर हमारा साथ दे रहे हैं। सेवानिवृत्त कर्मचारी भी हमारा साथ देने के लिए धरनास्थल पर पहुँच रहें हैं।
कर्मचारियों के सम्मान की इस लड़ाई में महाविद्यालय से 2004 में सेवानिवृत्त हुए सुरेश पाल 80 वर्ष की आयु में हमारा साथ देने के लिए धरनास्थल पर आए। सेंट जोन्स कॉलेज शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ से भी समर्थन पत्र प्राप्त हुआ है। यदि पुलिस प्रशासन हमारी मांगों को नहीं मानता है तो ये धरना प्रदर्शन इसी प्रकार चलता रहेगा।

आरबीएस कॉलेज प्रकरण पर डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय स्थित औटा कार्यालय पर औटा कार्यकारिणी की एक बैठक हुई। इसमें स्थानीय कॉलेजों के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित रहे। बैठक में प्रादेशिक संगठन फुफुक्टा के अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र चौहान भी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर से आरबीएस कॉलेज, आगरा के चीफ प्रॉक्टर के विरुद्ध पुलिस की एकतरफा अनाधिकृत कार्यवाही को भर्त्सना को।
औटा कार्यकारिणी ने छह निर्णय किए हैं-
- आरबीएस कॉलेज, आगरा के चल रहे आंदोलन को औटा कार्यकारिणी एवं औटा से सम्बद्ध चार जिलों में स्थित 21 महाविद्यालयों के शिक्षक संघ अपने समस्त शिक्षक साथियों के साथ पूर्ण सर्मथन देंगे।
- इस बारे में शीघ्र ही औटा का प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर आगरा से मिलकर शांतिपूर्ण समाधान शिक्षक सम्मान के साथ निकाले जाने के संबंध में वार्ता करेगा।
- यदि इस प्रकरण का सम्मानजनक हल नहीं निकला तो स्थानीय कॉलेजों में एक दिन चॉक डाउन हड़ताल का आवाहन करेगा।
- इसके बाद चरणबद्ध तरीके से औटा की समस्त इकाइयों के शिक्षकों के साथ पुलिस आयुक्त के कार्यालय तक शांतिपूर्ण मार्चपास्ट करेगा।
- आरबीएस कॉलेज में धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। औटा कार्यकारिणी के सदस्य अन्य इकाइयों के शिक्षक साथियों के साथ धरना स्थल पर आंदोलन को गति एवं शक्ति प्रदान करेंगे।
- यदि शिक्षको की माँगों का सम्मानजन समाधान पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं किया जाता है तो औटा के नेतृत्व में इस आंदोलन के अगले चरण की घोषणा की जाएगी।
इस बैठक में आरबीएस शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ. युवराज सिंह भी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता औटा अध्यक्ष डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह ने की।
दिल्ली में राज्यसभा सांसदों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नवीन जैन ने बताई खास बात