चुपचाप हवाई अड्डे पर पड़े रहिए, सरकार से सवाल पूछकर देशद्रोही मत बनिए…इंडिगो संकट पर नेहा सिंह राठौर का तंज

REGIONAL

नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा लगातार उड़ानें रद्द किए जाने से यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीते तीन से चार दिनों में 850 से अधिक फ्लाइट्स रद्द होने के कारण हजारों लोग देशभर के एयरपोर्ट्स पर फंसे हुए हैं। हालात को देखते हुए विमानन मंत्रालय ने एयरलाइन को रविवार तक सभी यात्रियों को रिफंड देने के निर्देश जारी किए हैं।

इंडिगो संकट को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर पायलट सुरक्षा मानदंडों को वापस लेने और दो-एकाधिकार लागू करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि सरकार की नीतियों ने ही यह स्थिति पैदा की है।

नेहा सिंह राठौर के ट्वीटों ने बढ़ाया राजनीतिक ताप

लोकप्रिय लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने भी इस मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इंडिगो की रद्द उड़ानों से जुड़ी खबरें शेयर करते हुए तंज कसते हुए लिखा “चुपचाप हवाई अड्डे पर पड़े रहिए। सरकार से सवाल पूछकर देशद्रोही मत बनिए। सरकार पर भरोसा रखिए… वो आपको सही जगह पहुंचाकर ही दम लेगी।”

एक अन्य पोस्ट में एयरपोर्ट की तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा “ए चौकीदार… बोला के जिम्मेदार?”

इसके बाद नेहा ने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि नए भारत में रेल यात्री हों या हवाई यात्री “सभी गमछा बिछाकर पड़े हुए हैं। सरकार सभी के लिए समान रूप से असंवेदनशील हो चुकी है। किसी में दम हो तो सरकार से सवाल पूछकर दिखा दे, जवाब पाकर दिखा दे, और उसका अंजाम भुगतकर दिखा दे।”

पीएम की आलोचना और देशद्रोह के मामले पर भी बोलीं नेहा

नेहा सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाने के कारण उन पर दर्ज हुए देशद्रोह के मामले का भी उल्लेख किया।

उन्होंने कहा “प्रधानमंत्री की आलोचना करने की वजह से मेरे ऊपर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जा रहा है। क्या प्रधानमंत्री ही देश हैं? अगर प्रधानमंत्री सच में इस देश के सेवक हैं, तो सेवक की आलोचना क्यों नहीं की जा सकती? सेवक से सवाल क्यों नहीं पूछा जा सकता?”

इंडिगो संकट अब केवल विमानन उद्योग की समस्या न रहकर राजनीतिक बहस का बड़ा मुद्दा बन गया है, जिसमें सरकार, विपक्ष और सामाजिक हस्तियां सभी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Dr. Bhanu Pratap Singh