income tax commissioner

व्यापारियों और उद्यमियों पर नया संकट, मुख्य आयकर आयुक्त से मिले कर अधिवक्ता और सीए, बताई ये बात

BUSINESS

Agra, Uttar Pradesh, India. आयकर विभाग के कारण व्यापारियों और उद्यमियों पर नया संकट आया है। इस संकट के निदान के लिए कर अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) आयकर भवन पहुंचे। मुख्य आयुक्त आयकर जयंत मिश्रा से मिले। उन्होंने सहयोग का आश्वासन दिया।

मुख्य आयकर आयुक्त को बताया कि आकर विभाग ने अंधाधुंध नोटिस जारी कर दिए हैं। जवाब देने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया है। इससे हर कोई परेशान है। समय बढ़ाया जाए। आशंका जताई कि कम समय की आड़ में उत्पीड़न किया जा सकता है। श्री जयंत मिश्रा ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि विभाग हर काम निष्पक्षता के साथ करता है। करदाता के जवाब का संज्ञान लेंगे। यह भी कहा कि सीबीडीटी को ज्ञापन भेजकर समय बढ़ाने की मांग करेंगे।

नेशनल चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष एवं जाने-माने कर अधिवक्ता अनिल वर्मा ने बताया कि श्री जंयत मिश्रा से सौहार्द्रपूर्ण बातचीत हुई है। आशा है कि करदाताओं की समस्या का शीघ्र समाधान होगा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व श्री अनिल वर्मा एडवोकेट ने किया। उनके साथ टीबीए अध्यक्ष राकेश गुप्ता अधिवक्ता, सीता राम अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल, सीए प्रार्थना जालान, अधिवक्ता राज किशोर खंडेलवाल, अनुराग सिन्हा, पंकज गर्ग, दीपक माहेश्वरी आदि थे।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh