आगरा: थाना सैंया क्षेत्र में ग्वालियर हाईवे पर दो ट्रकों में मंगलवार की तड़के टक्कर के बाद भीषण आग लग गई। इस एक ट्रक के चालक की केबिन में फंसकर जिंदा जलने से मौत हो गई। दूसरे ट्रक का चालक और क्लीनर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक और क्लीनर को उपचार के लिए भेजा।
यह हादसा सुबह करीब 5:30 बजे ग्वालियर हाईवे स्थित बीरई गांव के पास हुआ। आगरा की ओर से आ रहे एक ट्रक में परचून का सामान भरा हुआ था। वहीं दूसरे ट्रक में हार्डवेयर का सामान था। दोनों ट्रकों में हादसे के बाद आग लग गई। पुलिस ने परचून से लदे ट्रक से चालक व क्लीनर को बाहर निकाल कर सीएचसी सैंया भेज दिया और फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया।
इस बीच सीएनजी सिलेंडर तेज धमाकों के साथ फट गया, जिसके टुकड़े आसपास के खेतों में कई मीटर दूर जाकर गिरे। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से हाईवे पर वाहनों को रोक दिया। हार्डवेयर से लदे ट्रक का चालक अंदर ही फंस गया, जिसकी आग से जल कर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- Agra News: साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने नाबालिग समेत तीन शातिरों को दबोचा; विदेशी कनेक्शन भी आया सामने - November 30, 2025
- Agra News: अवधपुरी जिनालय में श्री पदमप्रभु विधान का भव्य आयोजन, साधर्मी परिवारों ने आराधना कर पाई दिव्य अनुभूति - November 30, 2025
- Agra News: टोरेंट पावर के सीएसआर अभियान में 202 यूनिट रक्त संग्रह, कर्मचारियों की सहभागिता ने बढ़ाया सामाजिक संकल्प - November 30, 2025