यूपी के गोरखपुर में बड़ा हादसा, सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से जा घुसी रोडवेज बस, दो की मौत, कई घायल

REGIONAL

उत्तर प्रदेश के  गोरखपुर में बड़ा हादसा हो गया। यहां गुरुवार तड़के रोडवेज बस में सवार एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोहरी घाट डिपो की रोडवेज बस प्रयागराज से गोरखपुर आ रही थी।

गोरखपुर वाराणसी हाईवे पर गीडा थाना क्षेत्र के बाघागाड़ा जीतपुर के पास यह हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े ट्रक में बस टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

छह से अधिक यात्री मामूली रुप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। हादसे का कारण बस चालक की झपकी बताई जा रही है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों और गीडा पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

प्रयागराज से गोरखपुर आ रही दोहरीघाट डिपो की रोडवेज बस गुरुवार सुबह करीब पांच बजे बाघागाड़ा के पास पहुंची थी। तभी चालक को झपकी आ गई और बस का संतुलन बिगड़ गया। अनियंत्रित बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार प्रयागराज के धूमनगंज स्थित मुंडेरा की रहने वाली रिंकी सिंह पत्नी अरुण सिंह और नितेश यादव पुत्र सत्यदेव निवासी परसा नारायनपुर, देवरिया की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

रिंकी के साथ आ रहा बेटा आदर्श सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज बीआरडी मेडिकल कालेज में चल रहा है।परिवार के लोगों ने गीडा पुलिस को बताया कि रिंकी सिंह रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गोरखपुर आ रही थीं।

टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के ग्रामीण दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालने में जुट गए।एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया की प्रथम दृष्टया दुर्घटना चालक की झपकी के कारण हुई। रोडवेज प्रशासन से चालक की स्थिति और रूट ड्यूटी की जानकारी मांगी गई है।

यहां पहले भी इस तरह का हादसा हो चुका है। यहां के हादसे की वजह से सड़क के किनारे लाइन से खड़ी होने वाली गाड़ियां है। पूर्व के हादसे के बाद कुछ दिन गाड़ियों को हटवाया गया था लेकिन एक बार फिर यह खड़ी होने लगी थी।

-साभार सहित

Dr. Bhanu Pratap Singh