केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने नौकरी के बदले जमीन मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को कई राज्यों में राजद की विधायक किरण देवी और राज्यसभा सदस्य प्रेम चंद गुप्ता से संबंधित 9 ठिकानों पर छापेमारी की।
बिहार के आरा तथा पटना में किरण देवी तथा उनके पति अरुण सिंह के परिसरों और गुरुग्राम, रेवाड़ी, नोएडा तथा दिल्ली में गुप्ता के परिसरों पर छापेमारी की गई।
यह मामला राजद के प्रमुख लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान कथित तौर पर उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में की गई नियुक्तियों से जुड़ा है। केंद्रीय रेलवे में भर्ती के नियमों तथा प्रक्रियाओं का कथित तौर पर उल्लंघन कर नियुक्तियां की गई थीं।
आरोप है कि नियुक्ति के लिए कोई विज्ञापन या सार्वजनिक नोटिस जारी नहीं किया गया, लेकिन पटना के कुछ निवासियों को मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर तथा हाजीपुर में स्थित विभिन्न जोनल रेलवे में स्थानापन्न (सब्स्टिट्यूट) के रूप में नियुक्त किया गया।
- भारतीय समाज में मासिक धर्म अभी तक कलंकित क्यों? - March 10, 2025
- Robin Uthappa’s Amazing Cricket Predictions Inspires Champions to Write New Script of Resurgence - March 10, 2025
- यूक्रेन के लिए अमेरिकी समर्थन का भविष्य? - March 10, 2025