कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेकुलर) के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने बीजेपी के साथ सीट बंटवारे के बारे में कहा है कि वे मकर संक्रांति बाद ‘ख़ुशख़बरी’ देंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कुमारस्वामी ने कहा कि बीजेपी के साथ सीट बंटवारा कोई मुद्दा नहीं है.
उन्होंने कहा कि जेडीएस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ती है, ये उतना अहम नहीं है क्योंकि एनडीए का लक्ष्य कर्नाटक की सभी 28 लोकसभा सीटें जीतना है. उन्होंने बताया कि सटीक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर चीजें तय की जाएंगी.
एचडी कुमारस्वामी ने अभी हाल में जेडीएस के संरक्षक और अपने पिता एचडी देवेगौड़ा के साथ दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की थी.
जेडीएस ने सितंबर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ एचडी कुमारस्वामी की बैठक के बाद सितंबर में एनडीए में शामिल हो गई थी.
प्रदेश से निकलकर राष्ट्रीय राजनीति में जाने की संभावनाओं को नकारते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें राज्य में बहुत काम करना है, क्योंकि कई मुद्दों को अभी हल करना है.
Compiled: up18 News
- भावनात्मक शोषण की सामाजिक हकीकत: क्यों रिश्तों में मौन रहने वाला ही सबसे अधिक आहत होता है? - January 27, 2026
- Agra News: कलेक्ट्रेट में गूंजा ‘वंदे मातरम’; जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने दिलाई संविधान की शपथ, अमर शहीदों को किया नमन - January 27, 2026
- परंपरा बनाम नया रूट: आगरा कांग्रेस के भारत माता जुलूस में उमड़ा जन-सैलाब, लेकिन अपनों ने ही उठाए सवाल - January 27, 2026