कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेकुलर) के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने बीजेपी के साथ सीट बंटवारे के बारे में कहा है कि वे मकर संक्रांति बाद ‘ख़ुशख़बरी’ देंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कुमारस्वामी ने कहा कि बीजेपी के साथ सीट बंटवारा कोई मुद्दा नहीं है.
उन्होंने कहा कि जेडीएस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ती है, ये उतना अहम नहीं है क्योंकि एनडीए का लक्ष्य कर्नाटक की सभी 28 लोकसभा सीटें जीतना है. उन्होंने बताया कि सटीक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर चीजें तय की जाएंगी.
एचडी कुमारस्वामी ने अभी हाल में जेडीएस के संरक्षक और अपने पिता एचडी देवेगौड़ा के साथ दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की थी.
जेडीएस ने सितंबर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ एचडी कुमारस्वामी की बैठक के बाद सितंबर में एनडीए में शामिल हो गई थी.
प्रदेश से निकलकर राष्ट्रीय राजनीति में जाने की संभावनाओं को नकारते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें राज्य में बहुत काम करना है, क्योंकि कई मुद्दों को अभी हल करना है.
Compiled: up18 News
- PM मोदी ने सरदार पटेल को किया नमन, लेकिन इंदिरा गांधी को भूल गए: कांग्रेस नेता रमाशंकर शर्मा - November 3, 2025
- सुरेन्द्र सिंह चाहर बने अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी साहित्य भारती के आगरा जिलाध्यक्ष, जानिए क्यों - November 2, 2025
- 60 वर्ष के हुए शाहरुख खान का अभिनय सफर आगरा से शुरू हुआ था, पढ़िए अनसुनी दास्तान - November 2, 2025