Mathura, Uttar Pradesh, India. भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भाद्रमास अष्टमी यानी 30 अगस्त को मनाया जाएगा। कान्हा के अवतरण का साक्षी बनने के लिए ब्रज में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का अगमन शुरू हो गया है। कान्हा की नगरी की साज सज्जा देखते ही बन रही है। रात में दूधिया और रंगबिरंगी रोशनी में कान्हा की नगरी जगमगा उठती है।
क्यों लिया था रात्रि में जन्म
श्रीकृष्ण ने बुधवार को रोहिणी नक्षत्र में अष्टमी तिथि को व रात्रि काल में द्वापर युग में रात्रिकाल अवतार लेने का प्रमुख कारण उनका चंद्रवंशी होना है। श्रीकृष्ण चंद्रवंशी है और चंद्रदेव उनके पूर्वज। बुध चंद्रमा का पुत्र है। इसी कारण चंदवंश में पुत्रवत जन्म लेने के लिए बुधवार को चुना। रोहिणी चंद्रमा की प्रिय पत्नी व नक्षत्र है इसी के कारण रोहिणी नक्षत्र में जन्मे। अष्टमी तिथि शक्ति का प्रतीक है, कृष्ण शक्तिसंपन्न, स्वमंभू व परब्रह्म है। इसीलिए अष्टमी को अवतरित हुए। रात्रिकाल में जन्म लेने का कारण है कि चंद्रमा आकाश रात्रि में निकलता है। अपने पूर्वज की उपस्थिति में जन्म लेने कारण रात्रि में प्रादुर्भाव हुआ। पूर्वज चंद्रदेव की भी अभिलाषा थी कि श्रीहरि विष्णु मेरे कुल में कृष्ण रूप में जन्म ले रहे हैं तो मैं इसका प्रत्यक्ष दर्शन कर सकूं। पौराणिक धर्मग्रंथों में उल्लेख है कि कृष्णावतार के समय पृथ्वी से अंतरिक्ष तक समूचा वातावरण सकारात्मक हो गया था। प्रकृति, पशु पक्षी, देव, ऋषि, किन्नर आदि सभी हर्षित व प्रफुल्लित थे। यानि चहुंओर सुरम्य वातावरण बन गया था। पं. अमित भारद्वाज ने बताया कि धर्मग्रंथों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि श्रीकृष्ण ने योजनाबद्ध रूप से पृथ्वी पर मथुरापुरी में अवतार लिया।
14 पार्किंग स्थल
जन्मोत्सव में भाग लेने आने वाले श्रद्धालुओं की आवागमन सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए शहर को तीन जोन में विभक्त किया गया है। एसपी क्राइम, एसपी ट्रैफिक राधेश्याम राय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्धारित 12 रूट पर 14 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। यहां अपने वाहन खड़ा करके पैदल ही जन्मस्थान तक जाना होगा।
दिल्ली की ओर से आने वाले वाहन
दिल्ली, हरियाणा, पलवल की ओर से आने वाले वाहन छटीकरा से वृंदावन होते हुए मथुरा की ओर आएंगे। इनके बड़े वाहनों को पीएमबी पॉलिटेक्निक के पास पार्किंग में और छोटे वाहनों को मेथोडिस्ट चर्च के सामने आर के ज्वैलर्स के खाली प्लॉट में पार्क कराया जाएगा। हाईवे पर दिल्ली, हरियाणा की ओर से गोकुल रेस्टोरेंट होकर आने वाले वाहनों को कल्याणं करोति के समीप बड़े वाहन दाहिने ओर मोड़ पर पार्क व छोटे वाहन आरएसएस संस्था के खाली प्लॉट में पार्क में तथा रामलीला मैदान पार्किंग के समीप भी पार्क कराये जाएंगे। गोकुल रेस्टोरेंट तिराहे से बड़े वाहनों का मसानी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। बड़े वाहन राधा वैली के सामने खाली प्लॉट में पार्क कराए जाएंगे। दिल्ली, हरियाणा की ओर से हाईवे होते हुए गणेशरा चौराहे से जन्मभूमि की ओर जाने वाले मार्ग पर नहीं जाएंगे, क्योंकि इस मार्ग पर कोई भी पार्किंग नहीं है। इस मार्ग पर पोतराकुंड पर बने वीआईपी पार्किंग में केवल वीआईपी वाहन ही जाएंगे।
बड़े वाहन
दिल्ली, हरियाणा की ओर से आने वाले बड़े वाहन गोवर्धन चौराहा से भूतेश्वर तिराहे की तरफ नहीं आ सकेंगे, सिर्फ छोटे वाहन ही आ सकेंगे। छोटे वाहनों को फायर सर्विस भूतेश्वर पार्किंग स्थल पर पार्क कराया जाएगा। मंडी चौराहे से भूतेश्वर की ओर केवल छोटे वाहन ही भूतेश्वर तिराहे की ओर आकर फायर सर्विस की पार्किंग में पार्क कराये जाएंगे, वही मंडी चौराहे से कोई भी बड़ा वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा। बजरंग धर्म कांटा से होकर आने वाले वाहनों को नया बस स्टैंड के सामने रेलवे की जमीन पर पार्क कराया जाएगा। गोवर्धन पैलेस होटल की ओर से आने वाले वाहन धौली प्याऊ होते हुए रेलवे ग्राउंड पार्किंग में पार्क कराये जाएंगे। पुराना एआरटीओ ऑफिस के सामने से आने वाले वाहन चंदन वन, मोती कुंज एक्सटेंशन होते हुए धौली प्याऊ से रेलवे पार्किंग में पार्क होंगे।
आगरा वालों के लिए
आगरा की तरफ से आने वाले वाहनों को श्री कृष्ण जन्मस्थान की ओर आते समय टाउनशिप से दाहिने मोड़ कर औरंगाबाद, टैंक चौराहा होते हुए, छोटे वाहनों को बीएन पोद्दार स्कूल के मैदान पर पार्क कराया जाएगा। बड़े वाहन एनसीसी तिराहे से मुड़कर रामलीला ग्राउंड सदर बाजार में पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे। सादाबाद, बलदेव, महावन की तरफ से बैराज होकर आने वाले छोटे वाहनों को बीएन पोद्दार स्कूल स्थित मैदान पर पार्क कराया जायेगा। बड़े वाहनों को एनसीसी तिराहे से मोड़कर रामलीला ग्राउंड सदर में पार्क कराया जाएगा। अलीगढ़, हाथरस, राया कट, यमुना एक्सप्रेस-वे की तरफ से आने वाले बड़े वाहन लक्ष्मी नगर से गोकुल बैराज होते हुए औरंगाबाद टैंक चौराहा से एनसीसी तिराहा होते हुए रामलीला मैदान सदर बाजार पर पार्क होंगे, जबकि छोटे वाहन लक्ष्मी नगर से कृष्णापुरी होते हुए जीआईसी कालेज व क्लैंसी इंटर कालेज के मैदान पर पार्क होंगे। दिल्ली, नोएडा से एक्सप्रेस वे होते हुए वृंदावन कट से आने वाले वाहनों को सौ शैया अस्पताल होते हुए पीएमवी पॉलिटेक्निक पार्किंग में व छोटे वाहनों को मेथोडिस्ट चर्च के सामने पार्किग स्थल पर पार्क कराये जायेंगे।
प्रतिबंधित रहेंगे यह मार्ग
श्री कृष्ण जन्मस्थान परिसर में समस्त दर्शनार्थी गोविंद नगर गेट से प्रवेश करेंगे तथा दर्शन उपरांत मुख्य द्वार से वापस जाएंगे। आवासीय गेट से केवल वीआईपी प्रवेश करेंगे इसके अतिरिक्त किसी भी गेट से प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था नहीं होगी। गोविंद नगर क्षेत्र में रहने वाले सभी पैदल दर्शनार्थी गोविंद नगर गेट से प्रवेश करेंगे। जन्मस्थान की ओर जाने वाले मार्ग भूतेश्वर, भरतपुरगेट, मसानी, गनेशरा ओवर ब्रिज, कल्याणं करोति, चौक बाजार, वृंदावन गेट की ओर से वाहनों के निकलने पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यह व्यवस्था एम्बुलेंस एवं फायर सर्विस के वाहनों पर लागू नहीं होगी।
रामलीला मैदान में जन्माष्टमी प्रदर्शनी
मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए आ रहे श्रद्धालुओं को इस बार भगवान की खास पेंट्ग्सि की प्रदर्शनी देखने को मिलेगी। रामलीला मैदान में प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय और आसपास के जनपदों के कलाकार इस प्रदर्शनी में अपनी पेटिंग्स को लगा रहे हैं। 29 और 30 अगस्त को दो दिन रामलीला मैदान में प्रदर्शनी का आयोजन होगा। राजकीय संग्रहायल डेम्पीयर नगर में कलाकार दिनरात महनत कर पेटिंग्स तैयार कर रहे हैं। कलाकारों में इस बात को लेकर उत्साह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलीला मैदान भी आ सकते हैं। प्रदर्शन में भगवान की ब्रज भूमि पर की गईं लीलाओं का चित्रांकन किया गया है। भगवान के जन्म से लेकर उनके ब्रज छोडकर जाते तक की पेटिंग्स यहां देखने को मिलेंगी। चित्रकार शिविर में प्रदेशभर से तीन चित्रकार भाग ले रहे हैं। जिनमें महिलाएं भी हैं। आगरा से सात, अलीगढ से एक, सीतापुर से एक, दिल्ली से एक, मुजफ्फर नगर से दो, कानपुर से सात कलाकर भाग ले रहे हैं। चित्रकार कृष्ण त्रिवेदी ने बताया कि भगवान की पेंटिंग्स बनाने की जो अनुभूति उन्हें हो रही है उसे वह शब्दों में बयां नहीं कर सकती हैं। चित्रकार राजकुमार सिंह इसे अपने शौभाग्य मानते हैं कि उन्हें भगवान की जन्मभूमि में चित्रकारी करने का अवसर मिल रहा है।
- मनीषा हत्याकांड: हरियाणा पुलिस की लापरवाही और समाज की बेपरवाही ने छीनी एक और बेटी की जान - August 20, 2025
- Agra News: 3 साल की बेटी को जंगली जानवर से बचाने के लिए निहत्थे ही भिड़ गई मां, बचा ली जान - August 19, 2025
- Agra News: मकान मालिक ने ही की थी फाइनेंस कंपनी में 11 लाख की चोरी, पुलिस ने रकम सहित दबोचा - August 19, 2025