सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अर्कांसस के फोर्डिस प्रांत में एक किराने की दुकान के बाहर गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। ये घटना फोर्डिस में मैड बुचर ग्रोसरी स्टोर में सुबह 11.30 बजे के आसपास हुई। गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें हमलावर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है।
संघीय अल्कोहल, तंबाकू, आग्नेयास्त्र एवं विस्फोटक ब्यूरो ने कहा कि गोलीबारी की सूचना मिलने पर ब्यूरो के न्यू ऑरलियन्स फील्ड ऑफिस से विशेष एजेंटों को घटनास्थल पर भेजा गया था। करीब 3,400 लोगों की आबादी वाला शहर फोर्डिस राज्य की राजधानी लिटिल रॉक से लगभग 70 मील दक्षिण में स्थित है।
अर्कांसस की गवर्नर सारा हकबी सैंडर्स ने सोशल मीडिया पर कहा- मुझे फोर्डिस में हुई दुखद गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है और मैं घटनास्थल पर मौजूद राज्य पुलिस के साथ लगातार संपर्क में हूं। मैं कानून प्रवर्तन और लोगों के जीवन को जीवन बचाने के लिए त्वरित और वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं। अमेरिकी आधारित ‘गन वायलेंस आर्काइव’ के अनुसार, उल्लेखनीय है कि अमेरिका में इस साल शुक्रवार तक गोलीबारी की 234 घटनाएं घटित हुई हैं और हर घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हुई है।
Compiled by up18news
- कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को क्यूआर कोड लगाने का आदेश देना पड़ा भारी, सुप्रीम कोर्ट ने यूपी औऱ उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब - July 15, 2025
- भारतीय सेना पर टिप्पणी करने के मामले में MP MLA कोर्ट ने राहुल गांधी को दी जमानत - July 15, 2025
- एक्सियम मिशन 4: 20 दिन बाद अंतरिक्ष से पृथ्वी पर लौटे कैप्टन शुभांशु शुक्ला, पीएम मोदी ने किया स्वागत - July 15, 2025