बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान कर दिया है. पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन टेस्ट में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक किंग कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन टेस्ट मैचों से भी नाम वापस ले लिया है. कोहली निजी कारणों के चलते पहले दो टेस्ट में भी नहीं खेले थे.
रिपोर्ट के अनुसार, भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड सीरीज के आखिरी तीन मैचों से नाम वापस ले लिया है और उन्होंने बीसीसीआई को अपना फैसला बता दिया है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कोहली ने सीरीज की शुरुआत में कप्तान रोहित शर्मा से बात की थी और उन्होंने निजी कारणों से पहले दो टेस्ट नहीं खेलने का फैसला किया था.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा था कि कोहली की वजह से ही अब तक टीम अनाउंस नहीं हो रही है. कहा जा रहा था कि कप्तान रोहित शर्मा हर हाल में टीम में कोहली को चाहते हैं, वहीं कोहली अपनी उपलब्धता का फैसला नहीं दे रहे थे और इसी वजह से टीम की घोषणा नहीं हो रही थी.
अब अगर रिपोर्ट की मानें तो कोहली ने बोर्ड को अपना फैसला बता दिया है.
बीसीसीआई के मुताबिक टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफ़राज़ ख़ान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाशदीप.
तीसरा टेस्ट गुजरात के राजकोट में 15 फरवरी से शुरू होगा, वहीं चौथा टेस्ट 23 फरवरी को रांची में और सिरीज़ का पांचवां और आखिरी टेस्ट 7 मार्च को हिमाचल के धर्मशाला में खेला जाएगा.
-एजेंसी
- आगरा का शास्त्रीपुरम: जलभराव की समस्या और जनता का संघर्ष - September 17, 2024
- ममता सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल को ड्रामा बताया - September 17, 2024
- यूपी के फिरोजाबाद में पटाखा फैक्ट्री गोदाम में भीषण धमाके से कई घरों की छतें गिरी, 5 की मौत - September 17, 2024