कन्नड़ अभिनेत्री ने लिखा: ‘Hindu Lives Matter’, क्या कोई सुन रहा है?

कन्नड़ अभिनेत्री ने लिखा: ‘Hindu Lives Matter’, क्या कोई सुन रहा है?

ENTERTAINMENT


राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रखे दिया है. इस मामले को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक लोग अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं और कन्हैयालाल के हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सज़ा की मांग कर रहे हैं.
अब इस आक्रोश के बीच कन्नड़ अभिनेत्री प्रणीता सुभाष ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रणीता ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है और लिखा है- ‘Hindu Lives Matter’.
अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में प्रणीता हाथ में एक तख्ती पकड़े हैं जिस पर लिखा है, ‘हिंदू जीवन मायने रखता है’. पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, ‘क्या कोई सुन रहा है?’. वहीं अपने एक ट्वीट में प्रणीता ने लिखा, ‘काश मैंने उदयपुर का वीडियो नहीं देखा होता. सच में यह आतंक है. पीछे से सुनाई देने वाली ये चीखें हमारे दिमाग में गूंजेंगी और लंबे समय तक हमें परेशान करेंगी.’
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के विवादित बयान का सर्मथन करने पर उदयपुर के रहने वाले टेलर कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई. ये मामला 28 जून का है, जब दो लोग कन्हैयालाल की दुकान में कपड़े सिलवाने के बहाने घुसे और धोखे से उनका सिर कलम कर बेरहमी से हत्या कर दी. बुधवार को उदयपुर के अशोक नगर श्मशान घाट में कन्हैयालाल का अंतिम संस्कार किया गया.
दोनों आरोपियों की पहचान गौस मोहम्मद के बेटे रफीक मोहम्मद और अब्दुल जब्बार के बेटे रियाज के रूप में की गई है जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh