विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की विशाल मंगल कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब
“राधे-राधे” के जयकारों से गूँजा बल्केश्वर क्षेत्र, 3100+ माता-बहनों ने मंगल कलश यात्रा में शामिल होकर लिया पुण्य-लाभ
राष्ट्रीय संत पूज्य चिन्मयानंद बापू बल्केश्वर पार्क में शुक्रवार शाम 3:00 बजे से सप्ताह भर बहाएँगे भागवत कथा की त्रिवेणी
बल्केश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर से बल्केश्वर पार्क स्थित कथा स्थल तक विशाल मंगल कलश यात्रा निकाली गई।
भक्ति की तरंगें और आस्था का सैलाब
भजनों की मधुर स्वर-लहरियाँ, बैंड-वादकों की संगत और सुसज्जित बग्घी पर विराजमान
पूज्य राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू के पावन सान्निध्य में जब
3100 से अधिक माता-बहनें मंगल कलश लेकर निकलीं तो मानो भक्ति का सागर उमड़ पड़ा।
पूरा बल्केश्वर क्षेत्र “राधे-राधे” के जयकारों से गूँज उठा।
आभार और आशीर्वचन
इस दौरान प्रयास फाउंडेशन के सराहनीय सहयोग के लिए आभार व्यक्त करने के बाद, सभी भक्तों को
आशीर्वचन देते हुए पूज्य राष्ट्रीय संत चिन्मयानन्द बापू ने कहा—“यह मंगल कलश, अमृत कलश भी है और
सौभाग्य कलश भी। राधा-रानी की कृपा से ही यह मंगल कलश उठाने का सौभाग्य मिलता है। जिस माता के सर पर यह कलश है,
उसके घर में साक्षात लक्ष्मी वास करती है। अब इसी मंगल कलश में देवी-देवता विराजमान होकर भागवत कथा सुनेंगे।”
पाँच गुना पुण्य का आग्रह
पूज्य बापू ने प्रेरित करते हुए कहा—कथा श्रवण का पुण्य-लाभ पाँच गुना करना चाहते हैं तो
अपने साथ पाँच लोगों को भी कथा सुनने अवश्य लाएँ।
कथा की रूपरेखा व व्यवस्थाएँ
इस दिव्य आयोजन के मुख्य संरक्षक एवं मार्गदर्शक डॉ. विजय किशोर बंसल ने बताया कि
पूज्य राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू 22 से 28 अगस्त तक बल्केश्वर पार्क में
प्रतिदिन दोपहर 3:00 से रात 7:00 बजे तक भागवत कथा की त्रिवेणी प्रवाहित करेंगे।
भक्तों की सुविधा हेतु वैलेट पार्किंग, सीसीटीवी कैमरे, एलईडी स्क्रीन तथा मिंट लीफ की पाइपलाइन व कूलरों
की समुचित व्यवस्था रहेगी।
शुभ आमंत्रण
विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी, समाजसेवी पार्षद मुरारीलाल गोयल (पेंट वाले)
एवं ट्रस्टी श्रीमती सुमन गोयल ने आगरावासी भक्त-श्रद्धालुओं से कथा श्रवण कर पुण्य-लाभ अर्जित करने की
हृदयपूर्ण अपील की।
मुख्य यजमान एवं विशिष्ट सहभागिता
मंगल कलश यात्रा में मुख्य यजमान—सुगंधी परिवार की
श्रीमती विनीता सुगंधी, गोविंद सुगंधी, अमित सुगंधी, हिमांशु सुगंधी, आशीष सुगंधी के साथ
तीरथ कुशवाह, कमलेश कुशवाह, ममता सिंघल, आशा अग्रवाल, कुमकुम उपाध्याय, रजनी गोयल, नेहा गोयल,
पार्षद पूजा बंसल, हरिओम गोयल, भोलानाथ अग्रवाल, विश्वनाथ भारद्वाज, मयंक खंडेलवाल, केएम सिंघल,
गिर्राज बंसल, विजय वर्मा, राकेश गुप्ता, आदर्श नंदन गुप्त, वीके मित्तल, शिवराम और उमेश धर्म प्रमुख रूप से शामिल रहे।
मयंक वैद्य ने संचालन किया।
कार्यक्रम सार
- स्थान: बल्केश्वर पार्क, आगरा
- तिथियाँ: 22–28 अगस्त
- समय: प्रतिदिन 3:00 PM – 7:00 PM
- सुविधाएँ: वैलेट पार्किंग, सीसीटीवी, एलईडी स्क्रीन, मिंट लीफ पाइपलाइन, कूलर
संपादकीय
बल्केश्वर की धरती पर विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के सौजन्य से सजी यह
मंगल कलश यात्रा केवल अनुष्ठान नहीं, सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक सततता का सशक्त प्रतीक है।
पूज्य राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू की प्रेरक वाणी भक्ति को कर्म में रूपांतरित करने का आह्वान करती है—
अपने पाँच और जनों को कथा तक लाने का आग्रह, अध्यात्म को साझा करने की समाजोपयोगी दृष्टि प्रस्तुत करता है।
व्यवस्थाओं की सुविचारित रूपरेखा इस आयोजन को अनुशासन, स्वच्छता और सुगमता का आदर्श बनाती है।
हमें विश्वास है कि यह सात दिवसीय कथा-प्रवाह केवल श्रोताओं के हृदय को नहीं, नगर की संस्कृति को भी नूतन ऊर्जा देगा।
आइए, हम सब आस्था, सेवा और सद्भाव के इस महापर्व में सहभागी बनें।
- Agra News: छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव सुभाष चन्द्र शर्मा हुए सख्त, 27 से 31 अक्टूबर तक खुलेगा पोर्टल, छात्रों को मिलेगा दोबारा आवेदन का मौका - October 25, 2025
- जयपुर हाउस आगरा में अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन, प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कही बड़ी बात - October 25, 2025
- मथुरा: स्पा सेंटर में चल रहा था ‘गंदा काम’, पुलिस ने मारा छापा, पांच युवतियां और छह लड़के गिरफ्तार - October 25, 2025