कैराना (शामली): सपा सांसद इकरा हसन पर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस विवाद में अब हिंदू सुरक्षा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष रोहित प्रधान सहित 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं विवाद बढ़ने के बाद संगठन के प्रमुख ने सांसद इकरा हसन से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।
जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों छापरा गांव के शिव मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के विरोध में रोहित प्रधान अपने साथियों के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने फेसबुक पर लाइव वीडियो किया, जिसमें सांसद इकरा हसन और उनके परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां और नारेबाजी की गई। वीडियो के वायरल होने के बाद रालोद कार्यकर्ताओं ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई और सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने दैदपुरा निवासी सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर रोहित प्रधान सहित 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मामला गरमाता देख रोहित प्रधान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से विवादित वीडियो डिलीट कर दिया और माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया गया, बल्कि “हर-हर महादेव” के नारे लगाए गए थे। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि उनके साथ मौजूद कुछ युवकों ने अनुचित शब्दों का प्रयोग किया, जिसके लिए वे क्षमा प्रार्थी हैं। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसी जनप्रतिनिधि का अपमान करना नहीं, बल्कि मंदिर में हुई तोड़फोड़ का विरोध करना था।
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब सांसद इकरा हसन को लेकर विवाद हुआ हो। इससे पहले करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा ने भी उन्हें शादी का प्रस्ताव देते हुए विवादित बयान दिया था, जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
- मीट एट आगरा 2025: जूता उद्योग का तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय महाकुंभ 7 नवम्बर से, 250+ एग्जीबिटर्स करेंगे शिरकत - October 27, 2025
- डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप, छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, कुलपति ने जांच के दिए आदेश - October 27, 2025
- Agra News: फतेहपुरसीकरी में होटल पर युवकों पर हमला, लाठी-डंडों से पीटा, घटना CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी - October 27, 2025