हिंदू आस्था पर बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान से भड़के JDU प्रवक्ता नीरज कुमार

POLITICS

हिंदू आस्था को लगातार ठेस पहुंचा रही आरजेडी के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर का एक और बयान सामने आया है। प्रोफेसर चंद्रशेखर ने रोहतास से विधायक फतेह बहादुर सिंह की बात का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि मंदिर का रास्ता गुलामी की तरफ जाता है। फतेह बहादुर सिंह ने मंदिरों की घंटियों की आवाज को अंधविश्वास, गुलामी और अशिक्षा की तरफ ले जाने वाला बताया। इस बात का समर्थन करते हुए प्रोफेसर चंद्रशेखर ने भी मंच से यह बात दोहराई कि मंदिर गुलामी की तरफ ले जाता है। फतेह बहादुर सिंह ने सरस्वती पूजा का भी विरोध किया था। बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान पर अब जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने जवाब दिया है। जेडीयू प्रवक्ता ने प्रोफेसर चंद्रशेखर को शाप दिया है।

सरस्वती पूजा के दिन बंद हो जाए श्रवण शक्ति

जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रोफेसर चंद्रशेखर के बयानों पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें शाप दिया। नीरज कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा के दिन प्रोफेसर चंद्रशेखर की श्रवण शक्ति बंद हो जाए ताकि वह सरस्वती पूजन न सुन सकें। जेडीयू नेता ने प्रोफेसर चंद्रशेखर को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें सरस्वती पूजा के दिन अपने घर में बंद हो जाना चाहिए, ताकि सरस्वती पूजन की कोई ध्वनि उनके कान में न पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजन के दिन किसी के घर न जाएं।

जनता उसी बयान को सही ठहराएगी जहां सबका सम्मान हो

नाराजगी भरे लफ्जों में जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि भले ही फतेह बहादुर सिंह के बयानों को प्रोफेसर चंद्रशेखर सही ठहरा रहे हों, लेकिन जनता इस बयान को सही नहीं मानेगी। जनता इसे सही तभी मानेगी जब सभी की भावना का सम्मान हो।

नीरज कुमार ने कहा कि प्रोफेसर चंद्रशेखर हाई स्कूल के प्रबंध समिति के अध्यक्ष हैं। नीरज कुमार ने सवाल उठाया कि प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर चंद्रशेखर विद्यालयों में सरस्वती पूजा नहीं होने देंगे? क्या वह जहां सरस्वती पूजा हो रही होगी वहां वह नहीं जाएंगे? अगर वो नहीं जाएंगे तो अपने विधानसभा क्षेत्र में अपने घर में कैमरा बंद कर बैठ जाएं, ताकि उन्हें सरस्वती पूजा की आवाज भी ना लगे।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh