Agra, Uttar Pradesh, India. जाटव समाज उत्थान समिति को पिछले 44 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में अपनी टीम के साथ रचनात्मक कार्य कर बुलन्दियों पर पहुँचने वाले समिति के संयोजक देवकीनंदन सोन, अध्यक्ष बंगाली बाबू सोनी, महामंत्री रूपसिंह सोनी तथा संरक्षक बाबू वीरसिंह का सम्मान किया गया। बाबू जगजीवन राम पार्क में शॉल व फूलमालाएं पहनाईं गईं। जय-जयकार की गई।
जाटव समाज का गौरव बढ़ाया
समारोह में जाटव समाज के प्रबुद्धजन भारी संख्या में जमा हुए। उन्होंने कहा कि समिति ने आगरा के पर्यटन एरिया के वी.आई.पी. मार्ग पर दलितों के हितरक्षक रहे पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की भव्य प्रतिमा स्थापना कराई। अब बाबू जगजीवन राम पुस्तकालय प्रारम्भ कराकर जाटव समाज उत्थान समिति ने आगरा के जाटव समाज का गौरव बढ़ाया हैं। उपस्थितजनों ने समिति के सदस्यों को बधाई दी। देवकीनंदन सोन जाने-माने जूता डिजाइनर हैं। उनके द्वारा निर्मित जूता देखने के लिए हस्तियां आती रहती हैं।
उल्लेखनीय उपस्थिति
इस मौके पर पूर्व मन्त्री गंगाप्रसाद पुष्कर, करतार सिंह भारतीय, राजकुमार नागरथ, पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुवेश, रामवीर कर्दम, हरिचरन मुल्ला, सुभाष भिलावली, दिनेश भारत, राहुल सागर, बच्चू सिंह कैथ, मनोज पिप्पल, महेश कर्दम, सुरेश पिप्पल, राजेन्द्र भारती, चौधरी निरंजन सिंह, परमजीत सिंह, मनोज कुमार चंद्रा, अभिनव मौर्य, सुखनंदन सोन, ओम प्रकाश गौतम, अशोक पिप्पल, गजेंद्र पिप्पल, सिद्धार्थ सोनी, प्रेमनन्दन सोन, प्रदीप पिप्पल, सिद्धार्थ सोन आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
- स्वच्छता में चमका आगरा का नाम, आगरा विकास मंच ने किया महापौर एवं नगर आयुक्त का सम्मान - July 23, 2025
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025