jain muni in agra

जैन समाज करा रहा विश्व शांति महायज्ञ, प्रवचन 12 नवम्बर से

NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

मुनियों का मंगल प्रवेश, भक्तों ने किया पाद प्रक्षालन एवं मंगल आरती

Agra, Uttar Pradesh, India. एमके पुरम, नारायण विहार, पश्चिमपुरी, सिकंदरा आगरा में श्री 1008 चिंतामणि भगवान पार्श्वनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन 15 नवंबर से 20 नवंबर, 2021 तक होने जा रहा है। इससे पूर्व संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य अर्हं योग मुनिश्री 108 प्रणम्य सागर महाराज एवं मुनिश्री 108 चंद्रसागर महाराज ससंघ का हरीपर्वत स्थित श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रातःवेला में मंगल विहार पंचकल्याणक स्थल एमके पुरम की ओर हुआ। मुनिद्वय संघ का पाद प्रक्षालन एवं मंगल आरती कर भव्य अगवानी भक्तों द्वारा की गई।

मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया कि 12 नवम्बर से मुनिश्री प्रणम्य सागर महाराज एवं मुनि श्री 108 चंद्रसागर महाराज के मंगल प्रवचन प्रतिदिन प्रातः 8:30 बजे से निर्माणाधीन जिनालय के सामने वाले पार्क में होंगे। इस दौरान नवीन जिनालय में विराजमान होने वाली नवीन जिनप्रतिमाओं का अनावरण भी किया जाएगा।

इस अवसर पर पंचकल्याणक मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश जैन, महामंत्री राहुल जैन,कोषाध्यक्ष संजय जैन,मुख्य संयोजक मनोज जैन, संयोजक अनिल आदर्श जैन एडवोकेट, अखिल जैन, सुशील कुमार जैन, सिद्धार्थ जैन, अंनत जैन, गौरव जैन चौधरी, राजेश जैन, अतिशय जैन, हर्षित जैन, उज्जवल जैन, ऋषभ जैन, राहुल जैन एवं समस्त सकल दिगंबर जैन समाज के श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे|

डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें

https://www.amazon.in/Books-Dr-Bhanu-Pratap-Singh/s?rh=n%3A976389031%2Cp_27%3ADr+Bhanu+Pratap+Singh

Dr. Bhanu Pratap Singh