मन को नियंत्रण करने से दूर होगा डिप्रेशन
जैन स्थानक, राजामंडी में प्रतिदिन हो रहे प्रव
Agra Uttar Pradesh India.नेपाल केसरी और मानव मिलन के संस्थापक डा.मणिभद्र महाराज ने कहा है कि अटूट श्रद्धा के लिए अनुभूति जरूरी है। आजकल कार्य सिद्ध हो जाने पर ही श्रद्धा भाव जागृत होते हैं, वरना नहीं। क्योंकि वर्तमान में पल-पल में श्रद्धा बदलती है।
जैन स्थानक, राजामंडी में हो रहे वर्षावास में जैन मुनि ने कहा कि श्रद्धा से ही ज्ञान होता है। उस ज्ञान को आचरण में उतारना चाहिए। इसके लिए जैन समाज में 11 प्रतिमा (प्रतिज्ञा) होती हैं, जिन्हें अंगीकार करके ही हम संत मार्ग पर आगे बढ़ सकते हैं। उससे स्वयं का जीवन तो सुकारथ होता है, अन्य लोगों के जीवन को भी बदल सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आंख से दर्शन करने से अंतरात्मा में छवि पहुंचती है। उसी के बाद भावनाएं प्रबल होती हैं। पंचपरमेष्टि और गुरुजनों के प्रति श्रद्धाभाव बढ़ते हैं। जैन मुनि ने कहा कि हमारा मन बहुत चंचल है। अतीत और भविष्य की ओर दौड़ता रहता है। यही वजह है कि लोग डिप्रेशन में चले जाते हैं। इसलिए मन को नियंत्रित करना चाहिए। यह स्वस्थ रहने का सबसे बड़ा उपाय है।
इससे पूर्व डॉक्टर मणिभद्र ,पुनीत मुनि और विराग मुनि द्वारा महान चमत्कारी पंचरंगी आनुपूर्वी जाप अनुष्ठान का आयोजन किया गया।इस जाप पांच रंग (सफेद, लाल, पीला, हरा, नीला) के वस्त्रों को पहनकर संपन्न हुआ।जिसमे महिलाओं ने लाल,पीला एवम हरा रंग के वस्त्र तथा पुरुषों ने सफेद एवम नीले वस्त्र धारण किए थे।इस जाप में समय से पधारने वाले 15 सदस्यों को नरेश सकलेचा द्वारा भाग्यशाली पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
रविवार के प्रवचन में मानव मिलन संगठन मेरठ, दिल्ली और कानपुर के धर्मप्रेमी सदस्य उपस्थित थे जिनका श्वेतांबर स्थानकवासी जैन ट्रस्ट की तरफ से सम्मान किया गया।मेरठ से आई प्रतिभा जैन ने एक सुंदर भजन की प्रस्तुति दी।लोहामंडी जैन समाज की तरफ से 8 एवम 16 उपवास की तपस्या करने वाले टीकाराम एवम पदम सुवेदी सहित डॉक्टर मणिभद्र की सांसारिक माता विमला सुवेदी का सम्मान किया गया।
रविवार की धर्मसभा में नीतू जैन दयालबाग की 6 उपवास एवम कमलेश नायन की 5 उपवास की तपस्या चल रही है।जिसकी सभी ने अनुमोदना की ।आयंबिल की तपस्या की लड़ी सुलेखा सुराना ने आगे बढ़ाई। बालकिशन जैन की 10 आयंबिल की तपस्या चल रही है।
रविवार के नवकार मंत्र के जाप का लाभ नीलम जैन,मधु जैन,कंचन जैन, रीटा जैन, संगीता जैन परिवार गांधीनगर ने लिया।
- Agra News: आईएसबीटी पर खड़े वाहनों में लगी अचानक आग, सात वाहन जलकर हुए खाक - March 12, 2025
- Agra News: बाइक सवार युवकों ने होलिका में लगा दी दो दिन पहले ही आग, आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर किया रोड जाम - March 12, 2025
- Agra News: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर व्यापारी से 42.5 लाख की ठगी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार - March 12, 2025