Agra, Uttar Pradesh, India. ताजमहल के शहर आगरा में प्रदूषण को मात देने के लिए आईटी पार्क की स्थापना की जा रही है। इस बात को दो दशक हो गए हैं। 2015 से योजना जमीन पर आई। शास्त्रीपुरम के डी ब्लॉक में निर्माण कार्य चल रहा है। विभाग ने 11 जनवरी, 2021 को कहा था कि दिसम्बर 2021 तक पूरा हो जाएगा। अखबारों में सूचना भी प्रकाशित कराई थी। जनवरी आ गई, एक मंजिल का काम भी पूरा नहीं हुआ है। इसे छह मंजिल बनाया जाना है। 2022 में भी आईटी पार्क का भवन पूरा होने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (Software Technology Parks Of India (STPI) इसका निर्माण कर रहा है, जो केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय के अधीन है।
यह परियोजना दो दशक से चल रही है। प्रतीक्षा का यह इतना लम्बा समय हो चुका है जिससे आगरावासी प्रतीक्षा करते-करते परेशान हो चुके हैं। अभी भी कोई समयबद्ध तरीके से कार्य नहीं हो रहा है। यह बहुत ही चिंता का विषय है कि रोजगार के अभाव में आगरा की युवा पीढ़ी का आगरा से लगातार ब्रेन ड्रेन हो रहा है। एसटीपीआई के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने इसे शीघ्र संचालित करने के लिए चेंबर द्वारा समय-समय पर सभी विभागों एवं मंत्रियों को पत्र लिखे गए हैं। डिजिटल उत्तर प्रदेश कैम्पेन के अंतर्गत यूपी में सात नए इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित किये जाने के दौरान 23 दिसम्बर, 2021 को आगरा में एक नवीन इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित करने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री – इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी, राजीव चंद्रशेखर एवं केंद्रीय राज्यमंत्री – विधि एवं न्याय, प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल द्वारा लोकार्पण किया गया था। इस अवसर पर नेशनल चेबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, यूपी, आगरा का एक प्रतिनिधिमंडल मंत्री से मिला था। उन्हें अवगत कराया था कि कई वर्षों से निर्माणाधीन आईटी पार्क अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। आईटी राज्यमंत्री ने निर्माणाधीन आईटी पार्क के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के संबंध में चैम्बर की मांग पर सैद्धांतिक सहमति जताते हुए आश्वासन दिया कि आईटी पार्क का कार्य शीघ्र पूर्ण होगा। उन्होंने अपने अधीनस्थ को तत्काल निर्देश भी जारी किए थे।
नेशनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों ने गत दिवस शास्त्रीपुरम के डी ब्लॉक में निर्माणाधीन आईटी पार्क (एसटीपीआई पार्क) को देखा। निर्माण कार्य इतनी धीमी गति से चलता पाया गया कि यह कहा नहीं जा सकता कि अभी इस कार्य में कितना समय लगेगा। चैम्बर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि छह-सात माह पूर्व निर्माणाधीन एसटीपीआई इमारत की 1 मंजिला इमारत पर लेंटर डाला गया था जो आज तक पूरा नहीं हो सका है।
चैम्बर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने मंत्री को बताया था कि चैम्बर काफी लंबे अरसे से आगरा में आईटी सिटी की मांग कर रहा है। टीटीजेड में होने के कारण आगरा में उद्योगों पर तदर्थ रोक लगी हुई है जिसमें केवल प्रदूषण रहित उद्योग ही खुल सकते हैं। आईटी उद्योग सबसे अच्छा विकल्प है जो आगरा के लिए हर तरह से उपयुक्त है। चुनाव बाद मुहिम को तेज करेंगे और आगरा को मिनी बंगलौर बनाने का प्रयास करेंगे। आईटी राज्य मंत्री वादा कर चुके है इसके प्रत्यक्ष गवाह सद विधि एवं न्याय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल है।
केंद्रीय राज्य आईटी मंत्री के साथ बैठक में चैम्बर की मांग का जोरदार समर्थन करते हुए सांसद बघेल ने आगरा में आईटी सिटी का जोरदार समर्थन किया। इस पर आईटी राज्य मंत्री ने कहा कि आगरा को मिनी हैदराबाद या मिनी बेंगलुरु न बनाकर ‘बड़ा आगरा’ बनाया जाएगा।
केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे पत्र में मांग की गई है कि आगरा के निर्माणाधीन आईटी पार्क को समयबद्ध योजना के तहत कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश जारी करें। आगरा में प्रस्तावित 1050 एकड़ में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में आई टी सिटी स्थापित किए जाने के आदेश जारी करें क्योंकि आगरा आईटी सिटी के लिए हर प्रकार से उपयुक्त है।
आईटी सेल के चेयरमैन मयंक मित्तल ने कहा कि आगरा में आईटी पार्क शीघ्र से शीघ्र चालू होना चाहिए क्योंकि आगरा टीटीजेड में होने से उद्योगों पर लगी बंदिशों के कारण आईटी उद्योग आगरा के लिए एक मात्र उपयुक्त उद्योग है। एसटीपीआई के शीघ्र चालू होने से आगरा का निरंतर विकास हो सकेगा।
उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील सिंघल एवं कोषाध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल ने कहा है कि आगरा में निर्माणाधीन आईटी पार्क में कार्य की गति को बढ़ाने के लिए सांसदों एवं मंडलायुक्त से भी अनुरोध किया जा रहा है, ताकि यह कार्य शीघ्र पूर्ण हो सके।
Join us on telegram
join us on Whatsapp
https://chat.whatsapp.com/JpXu25ODljwCpndB013lCP
Subscribe our You tube channel
https://www.youtube.com/channel/UCO1duqT4gk67fE57bWOJD6g
Facebook page
https://www.facebook.com/livestorytime
Follow us on Instagram
https://www.instagram.com/livestorytimeagra/
Follow us on Twitter
https://twitter.com/LiveStoryTime1
- मैंने अकेले 6 वोट डाला है, मिल्कीपुर में भाजपा समर्थक का दावा, अखिलेश यादव ने किया वीडियो शेयर, चुनाव अधिकारी ने दी सफाई - February 5, 2025
- इटावा सपा सांसद के गनर की दबंगई, टोल के बूम को उठाया, बिना टोल दिए निकालीं 29 कार और एक बस - February 5, 2025
- शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में एक साथ दो जगह पर लगी आग, अनुयायियों ने जताई साजिश की आशंका - February 5, 2025