राष्ट्रहित में सूचना का प्रसार प्रसारण करना हम सबकी है नैतिक जिम्मेदारी: कीर्ति कुमार

राष्ट्रहित में सूचना का प्रसार प्रसारण करना हम सबकी है नैतिक जिम्मेदारी: कीर्ति कुमार

REGIONAL

 

नारद जयंती पर जनपद के पत्रकारों का किया गया सम्मान

समाज के लोक मंगल कार्यक्रम के लिए नारद का लेना पड़ता है रूप – मधुकर जी

मैनपुरी। नगर के एक विवाह स्थल ( मेरिज होम ) में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मयनपुरी द्वारा नारद जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता व नारद जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया । कार्यक्रम मै राष्ट्रहित के नायक चौथे स्तंभ कर्मठ लोगों को सम्मानित करने का कार्य किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचार प्रमुख कीर्ति कुमार ने नारद जयंती के अवसर पर बोलते हुए कहा कि नारद जी ने लोक मांगलिक कार्यक्रम के लिए जो सूचना आदान-प्रदान का कार्य किया वह सामाजिक दृष्टिकोण से सही था लेकिन उनके चरित्र को दूसरे ढंग से दिखाया गया जिसको समझना हम सबकी जिम्मेदारी है। विचारों का आदान-प्रदान के साथ ही उन पर चर्चा और लोगों तक संदेश पहुंचाने का कार्य नारद जी करते थे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बृज संवाद पत्रिका के उप संपादक मधुकर चतुर्वेदी ने कहा कि बिना कागज और कलम के पत्रकार कहे जाने वाले नारद जी की आज जयंती पर आज विचार करने की जरूरत है समय पर राक्षसों और देवताओं में सामंजस्य बनाने साथ ही समाज को चलाने की एक दिशा देने का कार्य करने वाले ऐसे महान ऋषि को आज हम लोग याद कर रहे हैं । साथ ही कब और किसको कितनी जानकारी चाहिए इसका भी होना आज के पत्रकार को होना चाहिए। समुद्र मंथन से विष निकला उसकी जानकारी किसको दी गई जो अमृत निकला उसकी जानकारी किसको दी गई, यह भी ख्याल रखना हमारे लिए आवश्यक है ।साथ ही आज सोशल मीडिया के माध्यम से कई बातें भ्रमित फैला दी जाती हैं जिन पर भी विचार करने की जरूरत है। साथ ही हम लोगों को अपनी कलम से यह सोचना चाहिए कि हम समाज को क्या दिशा दे रहे हैं क्योंकि जैसा हम जैसा महापुरुष आचरण करेंगे सामान्य पुरुष उसका अनुसरण करेंगे।

कार्यक्रम में शहर के चाणक्य एसीएल निदेशक राजपाल सिंह ने कहा कि समाज को दिशा देने वाले पत्रकार जनों का उन्होंने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार सतीश चंद्र अवस्थी ने कहा कि किसी भी सूचना का आदान प्रदान करने से पहले उसकी सही सटीक जानकारी करना भी आवश्यक है अगर गांव में जाना पड़े तो लोगों को गांव तक जाना चाहिए साथी सत्य बातों का ही आदान-प्रदान समाज को एक नई दिशा देता है।

कार्यक्रम का संचालन विष्णु मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में जिला संघचालक रामनाथ सिंह, जिला प्रचारक धर्मेंद्र धवल सिह, जिला प्रचार प्रमुख दीपक दिव्य कुमार, अश्वनी कुमार, अभिषेक रंजन, सत्यम, आशीष, पंकज राठौर, मोहनलाल, सोहन, पुष्पेंद्र, भूपेंद्र, अजय कुमार गौर, प्रवेंद्र, अशोक ठेनुआ, अवधेश यादव, राहुल कुमार, सुभाष मिश्रा, पंकज भदौरिया आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जनपद के पत्रकारों का हुआ सम्मान
नारद जयंती पर जनपद के पत्रकार श्रवण कुमार शर्मा, वीरभान सिंह, भुवनेश त्रिपाठी, पंकज मिश्रा, प्रेम बाबू अंबेश, कन्हैयालाल धूसिया, सुवोध मिश्रा, कृष्ण कांत मिश्रा, सुभाष मिश्रा, अगम चौहान, विशाल शर्मा, आकाश जोहरी, श्रीकांत, संदीप पचौरी, अजय, मोनू चौहान, विवेक राठौर, प्रशांत पांडे के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों के व्यूरो चीफ व टीवी चैनल आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh