pramod gautam

15 दिन हो गए, टैगोर नगर में टूटा पड़ा नाले का चैम्बर नहीं बना, वरिष्ठ पत्रकार पं. प्रमोद गौतम ने विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल को बताया तो नगर निगम अधिकारी पहुंचे

REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. वरिष्ठ पत्रकार एस्ट्रोलॉजर पंडित प्रमोद गौतम के निवास टैगोर नगर के पीछे दयालबाग क्षेत्र में नगर निगम के सड़क निर्माणकर्ता ठेकेदार की जेसीबी मशीन से 15 दिन पहले बड़े नाले के चैम्बर को तोड़ दिया था। यह सड़क के मध्य में पड़ता है। पिछले 12 दिनों के दौरान नाले के खुले चैम्बर के कारण कई कुत्ते और बच्चे भी गिर चुके हैं। आए दिन चैम्बर में गिरने वाले जीवों को मोहल्ले वालों की मदद से बड़ी मुश्किल से बचाया जा सका है।

27 सितम्बर की रात्रि 2022 को एक देवी भक्त रात्रि में उस खुले नाले के टूटे हुए चेंबर पर गिर गया था जो कि हनुमान मंदिर में देवी जागरण के कार्यक्रम में आया था। देवी भक्त गम्भीर रूप से चोटिल हो गया। उसकी पट्टी करवाई गई। नाले के चैम्बर की खुली टूटी सरियों के कारण उसके शरीर पर कई जगह खरोंच आई हैं। नवरात्र के दिनों में कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

पिछले 15 दिनों से लगातार मीडिया की खबरों के कारण मामले की गम्भीरता को देखते हुए भाजपा विधायक पुरूषोत्तम खण्डेलवाल को अवगत कराया गया। इसके बाद नगर निगम प्रशासन के अधिकारी गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बागद भाजपा पार्षद अमित दिवाकर 14 दिन के बाद पहली बार घटनास्थल पर पहुंचे। चैम्बर बनाए जाने का इंतजार जनता बेसब्री से कर रही है।

यह खुला टूटा बड़े नाले का चैम्बर दयालबाग क्षेत्र में टैगोर नगर के पीछे हनुमान मंदिर के सामने स्थित है। यब क्षेत्र अमित दिवाकर भाजपा पार्षद का है। क्षेत्रीय पार्षद ने भी इस सन्दर्भ में कोई भी सुनवाई नहीं की। मोहल्ले के निवासी वरिष्ठ पत्रकार एस्ट्रोलॉजर पंडित प्रमोद गौतम से अपनी पीड़ाओं को लगातार व्यक्त कर रहे थे। रात्रि में लाइट का अभाव भी है क्योंकि टोरंट पॉवर भी मंदिर की बिजली को कई बार काट चुका है। इस कारण मंदिर के सामने पड़ने वाले रास्ते पर रात्रि में अंधेरा छाया रहता है।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh