नई दिल्ली। शाकाहारी यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी सुविधा देते हुए इस्कॉन और आईआरसीटीसी के बीच करार हो गया, जिसके तहत दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से यह सुविधा शुरू की गई थी. आने वाले समय में रेलवे की इस सुविधा को अलग-अलग जोन में भी शुरू किया जाएगा.
अगर आप शाकाहारी हैं और अक्सर ट्रेन का सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. ट्रेन के सफर के दौरान आपको सात्विक खाने को लेकर दिक्कत का सामना करना पड़ता होगा. लेकिन पिछले दिनों रेलवे की तरफ से शुरू की गई सुविधा से आपको इस समस्या से राहत मिलेगी. जी हां, इस सुविधा के शुरू होने के बाद रेल यात्रियों को सफर में पूरी तरह सात्विक खाना मिल सकेगा. दरअसल, भारतीय रेलवे (Indian Railway) की सब्सिडियरी IRCTC ने इस्कॉन मंदिर के गोविंदा रेस्टोरेंट के साथ करार किया है. अब सात्विक खाने के इच्छुक यात्री इस्कॉन मंदिर के रेस्टोरेंट गोविंदा (Govinda Restorent) से खाना मंगा सकेंगे.
हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से शुरू हुई सुविधा
इस्कॉन और आईआरसीटीसी के बीच हुए करार के तहत दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से यह सुविधा शुरू की गई थी. आने वाले समय में रेलवे की इस सुविधा को अलग-अलग जोन में भी शुरू किया जाएगा. कई बार यह नोटिस किया गया है कि लंबे सफर में ऐसे यात्रियों को भोजन करने में परेशानी होती है. जो प्याज और लहसुन का भी सेवन नहीं करते. कुछ को पेंट्री कार से मिलने वाले भोजन की शुद्धता पर शक रहता है और वे खाने से परहेज करते है. लेकिन अब ऐसे यात्रियों को परेशानी नहीं होगी.
इस रेस्टोरेंट का खाना खा सकेंगे
लंबी दूरी की ट्रेन में खाने को लेकर यात्रियों को ज्यादा परेशानी हो जाती है. ऐसे यात्रियों की परेशानी खत्म करने के लिए आईआरसीटीसी की तरफ से यह कदम उठाया गया है. अब ट्रेन में यात्रा करने वाले गोविंदा रेस्टोरेंट से खाना मंगा सकते हैं.
खाने में क्या मिलेगा?
आईआरसीटीसी की तरफ से कहा गया कि धार्मिक यात्रा पर जाने वालें लोगों को ध्यान में रखकर यह सर्विस शुरू की गई है. पहले चरण में यदि अच्छा रिस्पांस मिलता है तो इसका विस्तार किया जाएगा. मेन्यू में डीलक्स थाली, महाराजा थाली, पुरानी दिल्ली की वेज बिरयानी, पनीर से बनी डिशेज, नूडल्स, दाल मक्खनी समेत कई सात्विक डिश शामिल हैं.
- UPPVL Trials Kick Off – First Phase in Varanasi Concluded on March 29–30 - April 23, 2025
- परिवार सहित आगरा पहुंचे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत - April 23, 2025
- पहलगाम में आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, बढ़ी रेलवे-बस स्टेशनों की निगरानी - April 23, 2025