दुनिया के अरबपतियों में अहम स्थान रखने वाले मुकेश अंबानी के बारे में सब जानते हैं, लेकिन अंबानी के स्टॉफ के बारे में बहुत कम ही लोगों को जानकारी है। अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी अपने स्टॉफ का काफी ध्यान रखते हैं। वह अपने स्टॉफ को अच्छी सैलरी के साथ काफी सुख-सुविधाएं भी देते हैं। सोशल मीडिया पर पिछले दिनों के वायरल वीडियो में दावा किया गया था कि साल 2017 में मुकेश अंबानी के पर्सनल ड्राइवर की सैलरी करीब 2 लाख रुपये महीना थी। लाइव मिंट की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई थी। अब एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी के रसोइये का वेतन विधायकों से भी ज्यादा है।
2 लाख रुपये महीना है सैलरी
जानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी के शेफ़ की प्रतिमाह सैलरी 2 लाख रुपये हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में विधायकों का वेतन 90 हजार रुपये प्रतिमाह है। ऐसे में देखें तो मुकेश अंबानी की कमाई विधायकों से ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी के ज्यादातर स्टॉफ का वेतन एक समान ही है। वहीं अंबानी के कुछ स्टॉफ के बच्चे विदेशों में पढ़ाई भी कर रहे हैं। स्टॉफ में शामिल ऐसे लोग जिनके बच्चे पढ़ने में काफी अच्छे हैं, उनकी मदद अंबानी भी करते हैं।
सादा खाना ही पसंद करते हैं अंबानी
रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी को सादा खाना ही पसंद है। अंबानी वेजिटेरियन हैं। सादा खाना खाने का रूटीन लंबे समय से अंबानी का रहा है। मुकेश अंबानी जब स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे, तभी से सादा खाना ही पसंद करते हैं। एंटीलिया (Antilia) में काम करने वाला लगभग हर कर्मचारी अच्छा वेतन पा रहा है।
अंबानी के स्टॉफ को अच्छी सैलरी के अलावा कई तरह की सुख-सुविधाएं भी मिलती हैं। मुकेश अंबानी अपने स्टॉफ़ (Staff) को सैलरी के साथ साथ इंश्योरेंस और एजुकेशन अलाउंस भी देते हैं। बता दें कि मुकेश अंबानी का ड्राइवर या शेफ बनाना आसान नहीं है। इसके लिए कई तरह की कसौटियों पर खरा उतरना पड़ता है।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025