भारत की प्रौद्योगिकी समाधान कंपनी साएंट अपना कारोबार आधार बढ़ाने के लिए फिनलैंड स्थित वैश्विक संयंत्र एवं उत्पाद इंजीनियरिंग सेवा कंपनी साइटेक का करीब 800 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी।
साएंट की तरफ से शेयर बाजारों को भेजी गई एक सूचना के अनुसार अधिग्रहण का यह सौदा पूरी तरह से नकद सौदा होगा। इस सौदे का लेनदेन मूल्य लगभग 800 करोड़ रुपये है। इस सौदे के चालू तिमाही में ही पूरा हो जाने की उम्मीद है।
वर्ष 1984 में गठित साइटेक के दुनिया भर में करीब 1,200 कर्मचारी हैं। यह वर्तमान में ऊर्जा, प्रक्रिया, तेल एवं गैस और विनिर्माण उद्योगों में ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रही है।
साएंट के अनुसार यह किसी भारतीय इंजीनियरिंग सेवा कंपनी द्वारा किया गया सबसे बड़ा विदेशी अधिग्रहण है। यह खुद साएंट का अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है।
साएंट ने कहा, “यह अधिग्रहण स्वच्छ ऊर्जा पर ध्यान देने के साथ ऊर्जा उद्योग में कंपनी की उपस्थिति को मजबूत करेगा। इससे जर्मनी, फ्रांस के साथ फिनलैंड, नार्वे और स्वीडन जैसे देशों में हमारी मौजूदगी का विस्तार होगा।”
-एजेंसियां
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025
- मुंबई में 4 अक्टूबर को आयोजित होगा ‘महानायक महागायक – किशोर कुमार और अमिताभ बच्चन’ म्यूज़िकल शो - September 28, 2025