भारतीय एयर स्‍पेस में ईरानी प्लेन के अंदर बम की धमकी, एक्टिव हुईं भारतीय एजेंसियां – Up18 News

भारतीय एयर स्‍पेस में ईरानी प्लेन के अंदर बम की धमकी, एक्टिव हुईं भारतीय एजेंसियां

NATIONAL

 

ईरानी प्लेन में बम की धमकी के बाद भारतीय एजेंसियां एक्टिव हो गईं। जब विमान भारतीय एयरस्पेस से गुजर रहा था तभी ये धमकी भरी कॉल आई थी। बताया जा रहा है कि विमान में बम की जानकारी लाहौर एटीसी ने दी थी। तेहरान से चीन के गुआंगझू जा रहे महान एयर के विमान ने दिल्ली एयरपोर्ट एटीसी से बात की थी।

एटीसी के सूत्रों ने बताया कि तेहरान से चीन के ग्वांगझाऊ जा रहे महान एयर के विमान ने दिल्ली एयरपोर्ट एटीसी से बात की थी। जैसे ही विमान के पायलट को बम धमकी वाली कॉल मिली उसने इसके बाद दिल्ली एटीसी से संपर्क साधा था। दिल्ली एटीसी ने विमान को जयपुर उतरने की सलाह दी लेकिन पायलट ने इससे इंकार कर दिया और भारतीय एयरस्पेस से बाहर निकल गया।

न्यूज़ एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जैसे ही ईरानी प्लेन भारतीय वायु सीमा में प्रवेश किया वैसे ही भारतीय वायुसेना ने सुखोई विमानों को एक्टिव कर दिया गया था। हालांकि, कुछ देर बाद ही ईरानी प्लेन अपने गंतव्य चीन के लिए रवाना हो गया।

सूत्रों ने बताया कि सुबह 9.20 मिनट पर दिल्ली पुलिस को ईरान के महान एयरप्लेन में बम रखने की धमकी वाली कॉल आई थी। जिस समय ये कॉल आई उस वक्त प्लेन भारतीय वायुसीमा में था। एटीसी सूत्रों ने बताया कि महान एयर ने दिल्ली एटीसी से तुरंत लैंडिंग की इजाजत मांगी थी। दिल्ली एटीसी ने प्लेन को जयपुर जाने के लिए कहा। इसके बाद विमान के पायलट ने ऐसा नहीं किया और बाद में वो भारतीय वायुसीमा से बाहर निकल गए।

Dr. Bhanu Pratap Singh