राजस्थान में तिरुपति और बाबा ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामारी

REGIONAL


राजस्थान में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई जारी है। विभाग की टीम ने राज्य में गुरुवार सुबह तिरुपति और बाबा ग्रुप के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई शुरू की। आयकर और पुलिस टीम के 300 से अधिक अफसरों और कर्मचारियों ने जयपुर, टोंक, सांवरदा और देवली सहित करीब 43 ठिकानों पर छापा मारा है। टैक्स चोरी की आशंका के चलते मार्बल और मिनरल ग्रुप के मालिकों के यहां दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि विभाग को कारोबारियों द्वारा टैक्स चोरी की सूचना काफी समय से मिल रही थी। मार्बल-मिनरल तिरुपति और बाबा ग्रुप पर एक साथ पड़े छापे से उनके करीबियों की चिंता भी बढ़ गई है।
सूत्रों का कहना है आयकर की छापामार कार्रवाई में कारोबारियों के यहां से करोड़ों की काली कमाई का खुलासा हो सकता है। दस्तावेजों की जांच के बाद टीम बैंक खाते और लॉकर की जानकारी जुटाकर उन्हें भी खोलेगी। इन खातों और लॉकर से बड़ी मात्रा में काली कमाई मिलने का अंदेशा जताया जा रहा है। फिलहाल, आयकर की टीम कारोबारियों और उनके सहयोगियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
अजमेर में कार्रवाई जारी
आयकर की टीम ने अजमेर जिले के किशनगढ़, केकड़ी और सावर में छापा मारा। यहां कारोबारियों के घरों, दफ्तरों, फैक्ट्री और माइन्स साइट पर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। जांच को लेकर विभाग के अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh