श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 101101 रूपये कान्हा की नगरी से दिया दान

NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा कार्ष्णि नागेंद्र महाराज ने कहा, बरसों से करोड़ों सनातन धर्म हिंदुओं की आस्था का केंद्र प्रभु श्री राम के मंदिर पर है सबके मन में यही आकांक्षा अभिलाषा थी कि भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण हो तो आज वह समय आ गया है कि हमारे आराध्य प्रभु श्री राम का मंदिर की तिथि निश्चित हुई काशी विद्वत परिषद के सानिध्य में 5 अगस्त दोपहर 12:15 मिनट पर पूजन होगा, अभी तक प्रभु श्रीराम टाट में थे और अब प्रभु श्रीराम दिव्य भव्य  मंदिर में विराजेगे जिस प्रकार से भगवान 14 बरस के लिए बन में गए थे जब वनवास पूरा करके अयोध्या आए तो अवधपुर वासियों के मन में बड़ा आनंद और खुशी थी खुशी का ठिकाना नहीं था उनके मन का उसी प्रकार से हमारे अंदर भी खुशी का ठिकाना नहीं है।

श्री राम के मंदिर निर्माण के दिवस को देखते हुए बड़ा आनंद उत्साह है

परम पूज्य सद्गुरुदेव भगवान की कृपा प्रेरणा से आज अपने आराध्य प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण के दिवस को देखते हुए बड़ा आनंद उत्साह है हम सबके आराध्य भगवान श्री राम जी का भव्य दिव्य मंदिर बनने जा रहा है और हम सबकी इच्छा है कि हमारा मंदिर दिव्य बने उसी को देखते हुए हमने निर्णय लिया है कि श्री गुरु कार्षि्ण कृपा धाम ट्रस्ट द्वारा भी  इस बड़े यज्ञ में छोटी सी आहुति दी जाए,एक लाख एक हजार एक सौ एक (101101) रुपये दान राशि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र  ट्रस्ट में मंदिर निर्माण  के लिए चेक द्वारा दी गई।

Dr. Bhanu Pratap Singh