गोरखपुर पुस्तक महोत्सव का शुभारंभ कर सीएम योगी ने युवाओं से की अपील, कहा- स्मार्टफोन पर अनावश्यक समय न गंवाएं

REGIONAL

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) परिसर में आयोजित गोरखपुर पुस्तक महोत्सव 2025 का शुभारंभ किया। यह नौ दिवसीय पुस्तक मेला 1 से 9 नवंबर तक चलेगा। कार्यक्रम का आयोजन नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) और डीडीयू विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है।

शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों को पुस्तकें भेंट कीं और उनसे संवाद भी किया। उन्होंने कहा, “व्यक्ति की सबसे सच्ची साथी और मार्गदर्शक अच्छी पुस्तकें होती हैं।” भारत की प्राचीन श्रवण और गुरु-शिष्य परंपरा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे ऋषियों ने ज्ञान को पीढ़ी दर पीढ़ी पहुंचाने की अद्भुत परंपरा बनाई।

सीएम योगी ने बताया कि यह महोत्सव नौ दिनों तक 200 से अधिक स्टॉलों के माध्यम से गोरखपुर और पूर्वांचल के पाठकों को अपनी पसंद की पुस्तकें खरीदने का अवसर देगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा, “जब नागरिक पढ़ते हैं, तभी देश आगे बढ़ता है।”

योगी ने कहा कि गोरखपुर की भूमि इसलिए भी विशेष है क्योंकि यहां से गीता प्रेस पिछले 100 वर्षों से सनातन धर्म की विचारधारा को पूरे विश्व में प्रसारित कर रहा है। उन्होंने साहित्यकार फिराक गोरखपुरी, मुंशी प्रेमचंद, प्रो. विश्वनाथ त्रिपाठी और हाल ही में दिवंगत हुए श्रीराम दरस मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुस्तकें हमेशा नई प्रेरणा देती हैं और युवाओं को उनसे जुड़ना चाहिए। उन्होंने बताया कि अगले नौ दिनों में इस महोत्सव में विमर्श, परिचर्चा, पुस्तक विमोचन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार राज्यभर में पुस्तकालयों का जाल बिछा रही है। प्रदेश की 57,600 ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय स्थापित किए गए हैं, जबकि 1.36 लाख प्राथमिक विद्यालयों को आधुनिक पुस्तकालय और डिजिटल लाइब्रेरी से जोड़ा गया है ताकि बच्चों में पढ़ने की संस्कृति विकसित हो सके।

स्मार्टफोन की लत पर चेतावनी

मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील की कि वे स्मार्टफोन पर अनावश्यक समय न गंवाएं और उसका उपयोग पढ़ने और सीखने में करें। उन्होंने कहा कि अत्यधिक मोबाइल निर्भरता युवाओं में अवसाद और विचलन का कारण बन रही है। योगी ने प्रधानमंत्री मोदी की पुस्तक ‘एग्ज़ाम वॉरियर्स’ को छात्रों के लिए मार्गदर्शक बताया और कहा कि “अच्छी किताबें न केवल परीक्षा में, बल्कि जीवन के कठिन समय में भी सहारा बनती हैं।”

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और बच्चों को सम्मान

इससे पहले मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं निशा, चिंता, प्रेमलता, पुष्पा और बिंद्रावती को पुस्तकें भेंटकर सम्मानित किया। वहीं एनबीटी और विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में विजयी बच्चों—श्रीजा शरण, अभय वर्मा, रश्मिका दुबे, आदेश कुंवर सिंह, दिव्या विश्वकर्मा, शिवम कुमार गुप्ता, तोषिका चौहान, शिवांगी पांडेय, निलय कुमार, अभिषेक सिंह, देवानंद गुप्ता और आयुष किशोर—को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ला, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ला, श्रीराम चौहान, श्रवण निषाद, विमलेश पासवान समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh