Lucknow, Uttar Pradesh, India. छावनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री डॉक्टर जीएस धर्मेश ने विधानसभा में नियम 301 के अंतर्गत धांधूपुरा से नगला पैमा तक जाने के लिए सीधा मार्ग बनाए जाने हेतु प्रस्ताव रखा, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है। इससे ताजमहल के पूर्वी गेट पर रहने वाले सैकड़ों लोगों को राहत मिलेगी।
डॉक्टर जी एस धर्मेश ने प्रस्ताव में कहा के धांधूपुरा से नगला पैमा तक जाने के लिए कोई सीधा रास्ता नहीं है। 10-12 किलोमीटर जंगल के अंधेरे में घूमकर जाना पड़ता है। जंगल के अंधेरे में शाम के बाद लूट आदि के डर से ग्रामवासी भयभीत रहते हैं। एक रास्ता ताजमहल की बगल से होकर जाता है, लेकिन ताजमहल की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवान ग्रामीणों को निकलने नहीं देते हैं। इस कारण जनता में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। यदि धांधूपुरा से नगला पैमा तक सीधा रास्ता बना दिया जाए तो उक्त समस्या से स्थाई राहत मिल सकती है। इस सीधे रास्ता की लंबाई मात्र डेढ़ किलोमीटर होगी।
उन्होंने कहा- ‘नियम 301 के अंतर्गत लोक महत्व के तत्काल विषय की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए धांधूपुरा से नगला पेमा तक सीधा रास्ता बनाए जाने हेतु कार्रवाई की मांग करता हूँ’। लोक महत्व के इस प्रस्ताव को कार्यवाही हेतु स्वीकार कर लिया गया है।
- सांसद नवीन जैन ने यूपी के जैन मंदिरों के कायाकल्प के लिए पर्यटन मंत्री को पत्र लिख दिए प्रस्ताव - August 21, 2025
- सीएम योगी ने एटा में किया श्री सीमेंट प्लांट का उद्घाटन, औद्योगिक निवेश को मिलेगी नई रफ्तार - August 21, 2025
- Agra News: 3100 से अधिक महिलाओं ने निकाली मंगल कलश यात्रा, राधे-राधे के जयकारों से गूंज उठा बल्केश्वर - August 21, 2025