आगरा। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को आगरा पहुंचे और जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने अस्पताल की खूब साज सज्जा की, लेकिन डिप्टी सीएम की नजर में एक स्थान पर गंदगी आ ही गई। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, मरीजों से बातचीत की। निरीक्षण के बाद हुई विभागीय बैठक में डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी मरीज को बिना इलाज लौटाया न जाए और यदि कोई डॉक्टर मरीजों को बाहर से दवाएं लिखेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
सुबह से ही अस्पताल को चमकाने में लगे रहे
डिप्टी सीएम का दौरा पहले से तय था, उन्हें दोपहर दो बजे पहुंचना था। इसी कारण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सुबह से ही जिला अस्पताल में सफाई अभियान शुरू करा दिया था। दरवाजों और दीवारों पर लगे पोस्टर हटाए गए, कमरों के जाले साफ किए गए और कुछ हिस्सों की पुताई तक कराई गई। सीएमएस खुद अस्पताल का निरीक्षण करते रहे ताकि कोई कमी न रह जाए।
मरीजों से सीधा संवाद
अस्पताल पहुंचकर डिप्टी सीएम ने सबसे पहले मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की। उन्होंने पूछा कि क्या सभी सुविधाएं मिल रही हैं, इलाज कैसा चल रहा है, दवाएं उपलब्ध हैं या बाहर से खरीदने को कहा गया है। साथ ही उन्होंने सीएमओ से दिन का मेन्यू पूछा और मरीजों से खाने की गुणवत्ता की भी जानकारी ली। मरीजों ने व्यवस्थाओं को लेकर संतोष जताया।
पार्क में गंदगी देख नाराजगी जताई
निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम अस्पताल परिसर में बने पार्क में गंदगी देखकर नाराज हो गए। उन्होंने पूछताछ केंद्र और स्ट्रेचर रखने वाले कमरे का ताला खुलवाकर स्थिति देखी। कैंटीन का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में सख्त निर्देश
निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी दी कि किसी भी मरीज को बाहर से दवा न लिखी जाए। ऑक्सीजन प्लांट बंद होने पर तत्काल कार्रवाई होगी। कोई भी मरीज बिना इलाज के न लौटे। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर मरीज को बेहतर इलाज और संतोषजनक सुविधा मिले।
सपा सरकार पर तीखा हमला
निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री पाठक ने पत्रकारों से बातचीत में पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर हमला बोला और कहा कि सपा सरकार में गुंडा-माफिया, लफंगई और बदमाशी आम बात थी। आगरा की सड़कों पर चौथ वसूली होती थी और पूरा माहौल अराजकता का अड्डा बन गया था। लेकिन भाजपा सरकार में अपराधी या तो जेल में हैं या प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं।
अस्पताल निरीक्षण में डिप्टी सीएम का सख्त रुख, बाहर की दवा लिखने पर चेतावनी
- रेडिसन होटल: प्रयागराज को मिला पांच सितारा होटल, पर्यटन मंत्री बोले-पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - October 15, 2025
- दक्षिण कोरिया और रूस के दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, पढ़िए सीएम की प्रतिक्रिया - October 15, 2025
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025