प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां शादी के 2 दिन बाद ही दुल्हन मां बन गई. ससुराल में नव विवाहिता ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. लेकिन अब युवक ने जच्चा और बच्चा को अपनाने से इंकार कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक करछना के युवक की बारात जसरा गांव गई थी. अगले दिन रिसेप्शन हुआ. फिर तीसरे दिन बहू बच्चे को जन्म भी दे दिया. बच्चे के जन्म के बाद युवक ने पत्नि को अपनाने से इंकार कर दिया. युवक का कहना था कि शादी 4 महीने पहले ही तय हुई थी. उसका इस बच्चे से कोई जुड़ाव नहीं है. वहीं लड़की पक्ष ने बताया कि युवक और युवती विवाह से पहले संपर्क में थे.
अब इस मामले में DNA किया जाना है. इसके बाद ही इस बच्चे का राज खुलेगा. फिलहाल इस मामले में गांव में पंचायत बुलाई गई. जिसके बाद जच्चा-बच्चा को फिलहाल मायके भेज दिया गया है.
-साभार सहित
- Nutritionwithvibha.com Champions Preventive Healthcare with the Launch of The Early Series - April 16, 2025
- यूपी में सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी, आम जनता के जेब पर पड़ेगा अतिरिक्त बोझ - April 16, 2025
- Agra News: ग्रामीणों ने पीट डाले बाराती और घराती, रात भर इंतजार में बैठी रही दुल्हन, सुबह पुलिस की मौजूदगी में हुए फेरे - April 16, 2025