dr dhramveer prajapati

नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में स्विटजरलैंड और जर्मनी के चिकित्सकों ने सीखी गंभीर मरीजों को भर्ती करके इलाज की तकनीक

HEALTH

नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज भारत और दुनिया का एकमात्र जहां गंभीर मरीजों को भर्ती करके इलाज होता है

स्विट्जरलैंड होम्योपैथिक मेडिकल साइंस की हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ कैलर गैवरीला समेत 13 चिकित्सकों ने अनुभव साझा किए

उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री डॉ. धर्मवीर प्रजापति ने दिए प्रशिक्षण प्रमाणपत्र, विदेशी चिकित्सक यहां सीखने आए, यह हमारे लिए गौरव

गंभीर मरीजों के लिए होम्योपैथी दूसरी अन्य विधाओं से अधिक कारगर और सफल, कम पैसे में इलाजः डॉ. प्रदीप गुप्ता

होम्योपैथी से कैंसर का मरीज भी पूरी तरह से ठीक हो जाता है, हमने चमत्कारिक परिणाम देखे हैं- सुनील विकल

 

डॉ. भानु प्रताप सिंह

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, Bharat, India. नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में स्विटजरलैंड  के 11 और जर्मनी के 2 टॉप होम्योपैथिक चिकित्सकों ने पांच दिन तक गंभीर मरीजों के इलाज की नई तकनीक सीखी। इन चिकित्सकों ने आगरा शहर मे नेहरू नगर स्थित सेंटर पर पत्रकारों के समक्ष अपने अनुभव साझा करते हुए कहा- नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज दुनिया में एकमात्र ऐसा है, जिसमें गंभीर मरीजों को भर्ती करके इलाज किया जाता है। हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारी का भी होम्योपैथी से इलाज किया जा रहा है। हमने यहां बहुत कुछ सीखा है। होम्योपैथी से कोविड-19 के इलाज की तकनीक भी नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज ने दुनिया को दी। इसके लिए डॉ. प्रदीप गुप्ता के आभारी हैं। चिकित्सकों ने कैमरे के सामने कहा कि एलोपैथी और आयुर्वेद से अच्छी चिकित्सा पद्धति होम्योपैथी है।

 

गंभीर मरीजों को भर्ती करके इलाज की तकनीक सीखी

स्विट्जरलैंड होम्योपैथिक मेडिकल साइंस की हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. कैलर गैवरीला ने कहा कि समय के बदलाव के साथ विभिन्न रोगों के उपचार में एलोपैथी के साथ होम्योपैथिक और आयुर्वेद ने भी अपना अहम स्थान बनाया है। कैंसर, डायबिटीज, अर्थराइटिस, पैरालिसिस और सोरायसिस जैसी गंभीर बीमारियों में भी होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति बेहतर ढंग से कारगर है। उन्होंने यहां गंभीर मरीजों को भर्ती करके इलाज की तकनीक सीखी।

 

गंभीर रोगियों को पहली बार होम्योपैथिक ट्रीटमेंट कराते हुए देखा

स्विट्जरलैंड की एलोपैथी चिकित्सक डॉक्टर बोलिमन जूलिया पिछले 25 वर्षों से होम्योपैथी की प्रैक्टिस कर रहीं हैं। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा – होम्योपैथी चिकित्सा से ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी में 11 दिन में परिवर्तन देखने को मिला है। मलेरिया, डेंगू, कैंसर, अर्थराइटिस, सोरायसिस के साथ पाइल्स की बीमारी में भी होम्योपैथी बेहद कारगर है। डॉक्टर अर्जेलिका टोश ने कहा नेमिनाथ होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज में ओपीडी के साथ आईपीडी की तकनीक और गंभीर रोगों के इलाज की प्रशिक्षण में जानकारी मिली है। डॉक्टर मार्टिन जुस ने होम्योपैथिक पद्धति के बारे में अपने विचार साझा करते हुए कहा नेमिनाथ होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज द्वारा विकसित चिकित्सा पद्धति आज विश्व के कई देशों में मरीज के सफल उपचार में बड़ी भूमिका निभा रही है। नेमिनाथ कॉलेज में गंभीर रोगियों को पहली बार होम्योपैथिक ट्रीटमेंट कराते हुए देखा। इस मौके पर डॉक्टर ब्लैटलर ने कहा 5 दिन के प्रशिक्षण में कई गंभीर रोगों के उपचार की पद्धति को सीखने का अवसर मिला है।

dr pradeep gupta agra
नेमिनाथ होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज के नेहरू नगर स्थित सिटी सेंटर पर स्विट्जरलैंड और जर्मनी के चिकित्सकों को प्रमाण पत्र भेंट करने के बाद फोटो खिंचवाते उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति, मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ, प्रदीप गुप्ता, समाजसेवी सुनील विकल।

डॉ. प्रदीप गुप्ता ने क्या कहा

नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ. प्रदीप गुप्ता ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में विदेशी चिकित्सकों को जो प्रशिक्षण दिया गया है, वह फेसबुक पर लाइव है। पिछले कई वर्षों से विश्व भर के विभिन्न देशों के चिकित्सक मेडिकल कॉलेज में आकर होम्योपैथी चिकित्सा की नई पद्धतियों पर प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। होम्योपैथी तुरंत काम करती है। नेमिनाथ होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज में ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) के साथ देश और विश्व में पहली बार आईपीडी (अंतःरोगी विभाग) की सुविधा से मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इसमें बहुत गंभीर मरीज जैसे कैंसर, पैरालाइसिस, ब्रेन स्ट्रोक, हार्ट अटैक के भर्ती होते हैं, वे एक दिन में ठीक होते हैं। मैं यह बताना चाहता हूँ कि गंभीर मरीजों के लिए होम्योपैथी दूसरी अन्य विधाओं से अधिक कारगर और सफल है। बहुत कम पैसे में इलाज हो जाता है।

 

क्या कहा मंत्री डॉ. धर्मवीर प्रजापति ने

उत्तर प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री डॉ. धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि विदेश के चिकित्सक यहां सीखने आए हैं, यह हमारे लिए गौरव का विषय है। आयुर्वेद और होम्योपैथी हमारी प्राचीन पद्धति है, जिसमें हमारे महापुरुषों ने स्वयं अनुभव किया है। थोड़ा धीमा काम करती है लेकिन अच्छा करती है। कोरोना कालखंड में आयुर्वेद में लोगों ने विश्वास जताया। आयुर्वेद हमारी प्राटीन पद्धति है, जो रोगों को जड़ से खत्म करती है। नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल  कॉलेज ने जिस तरह से नाम रोशन किया है, हम सबको गर्व होना चाहिए। डॉ. प्रदीप गुप्ता को बधाई देना चाहता हूँ क्योंकि होम्योपैथी को पूरे विश्व में ले जाने का काम किया। उत्तर प्रदेश सरकार में सेवारत होम्योपैथिक चिकित्सक भी यहां प्रशिक्षण लें, इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री से बात करेंगे।

dr pradeep gupta
नेमिनाथ होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज के नेहरू नगर स्थित सिटी सेंटर पर स्विट्जरलैंड और जर्मनी के चिकित्सकों को प्रमाण पत्र भेंट करने के बाद फोटो खिंचवाते उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति, मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ, प्रदीप गुप्ता, समाजसेवी सुनील विकल।

क्या कहा समाजसेवी सुनील विकल ने

इस मौके पर समाजसेवी सुनील विकल ने बताया कि भारत विश्व में राजनीतिक शक्ति के साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपनी अलग पहचान बना रहा है। आगरा के नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और डॉ. प्रदीप गुप्ता ने विश्वव्यापी नाम और पहचान दी है। कोविड काल में डॉ. गुप्ता के साथ काम किया। कोविड काल में यह मिथक टूटा कि होम्योपैथी देर से असर करती है। तत्काल लाभ के चमत्कारिक परिणाम मैंने देखे हैं। नेमिनाथ कॉलेज ने कोरोना महामारी के समय 20 ऑक्सीजन लेवल वाले मरीज को 10-15 मिनट में ठीक किया। बेहतर चिकित्सा सुविधा देकर 3 से 4 दिन में पूर्ण स्वस्थ कर घर भेजा है। लोग सही चिकित्सा पद्धति को अपनाएं, यह अभियान चला रहे हैं। हम डॉ. प्रदीप गुप्ता के साथ कैंसर पर काम कर रहे हैं। अगर प्रारंभिक अवस्था में होम्योपैथी से कैंसर पूर्ण ठीक हो जाता है। अंतिम अवस्था में भी अच्छे परिणाम आते हैं। नेमिनाथ भारत और विश्व का पहला मेडिकल कॉलेज है, जहां आईपीडी भी है। इसी कारण क्लीनिकल ट्रेनिंग के लिए देश और विदेश से चिकित्सक यहां आकर होम्योपैथी से इलाज सीखकर जाते हैं। उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा और सुंदर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज भी चल रहा है। तीसरा सत्र शुरू हो गया है। आयुर्वेद और होम्योपैथी, दोनों का संगम नेमिनाथ में मिलता है।

 

कारागार मंत्री ने बांटे प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के नेहरू नगर स्थित सिटी सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम में जर्मनी और स्विट्जरलैंड के चिकित्सकों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार एवं होमगार्ड राज्यमंत्री डॉ. धर्मवीर प्रजापति ने प्रदान किये। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दीं।

Dr. Bhanu Pratap Singh