मिल्कीपुर। सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे और मिल्कीपुर में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद चुनाव हार गए हैं। भाजपा के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने उन्हें करीब 52 हजार मतों से हराया।
सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए की बढ़ती शक्ति का सामना भाजपा वोट के बल पर नहीं कर सकती है, इसीलिए वो चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है। ऐसी चुनावी धांधली करने के लिए जिस स्तर पर अधिकारियों की हेराफेरी करनी होती है, वो एक विधानसभा में तो भले किसी तरह संभव है, लेकिन 403 विधानसभाओं में ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी। इस बात को भाजपावाले भी जानते हैं, इसीलिए भाजपाइयों ने मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला था।
पीडीए मतलब 90% जनता ने ख़ुद अपनी आँखों से ये धांधली देखी है। ये झूठी जीत है, जिसका जश्न भाजपाई कभी भी आईने में अपनी आँखों-में-आँखें डालकर नहीं मना पाएंगे। उनका अपराधबोध और भविष्य में हार का डर उनकी नींद उड़ा देगा। जिन अधिकारियों ने चुनावी घपलेबाजी का अपराध किया है वो आज नहीं तो कल अपने लोकतांत्रिक-अपराध की सज़ा पाएंगे। एक-एक करके सबका सच सामने आएगा। न क़ुदरत उन्हें बख़्शेगी, न क़ानून।
भाजपाई उनका इस्तेमाल करके छोड़ देंगे, उनकी ढाल नहीं बनेंगे. जब उनकी नौकरी और पेंशन जाएगी तो वो अपने बच्चों, परिवार और समाज के बीच अपमान की ज़िंदगी की सज़ा अकेले भुगतेंगे। लोकसभा चुनावों में अयोध्या में हुई पीडीए की सच्ची जीत, उनके मिल्कीपुर के विधानसभा की झूठी जीत पर कई गुना भारी है और हमेशा रहेगी।
मिल्कीपुर सीट पर भाजपा को मिल रही जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर जश्न मनाना शुरू हो गया है। युवा ढोल नगाड़े पर नाचते गाते हुए थिरक रहे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्र भानु और अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी कार्यालय पर मौजूद है ।
मिल्कीपुर सीट को लेकर निर्णायक बढ़त पर भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल। प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के संभावित जीत पर नेताओं कार्यकर्ताओं ने दी बधाई. भाजपा कार्यालय पर ढोल नगाड़े के बीच उड़े रंग और गुलाल।
मिल्कीपुर में 18 राउंड तक भाजपा 42,886 वोट से आगे थी। सपा को 49374 और भाजपा को 92260 वोट मिल चुके थे।
ओपी राजभर का मिल्कीपुर और दिल्ली चुनाव के नतीजे पर बयान मैंने वहां पर दो जनसभा किया था जनता को विकास चाहिए उसका आप नतीजा आप मिल्कीपुर में देख रहे हैं सपा जीतती है तो कुछ नहीं कहती है हार पर सब बोलते हैं दिल्ली में पीएम मोदी के नेतृत्व में जीत मिली है ।
ये शुरुआत है, 2027 में समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी: केशव प्रसाद मौर्य
इस जीत पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज दिल्ली को प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में चलने वाली सरकार मिली है। मिल्कीपुर की ऐतिहासिक जीत पर मैं भाजपा उम्मीदवार को बधाई देता हूं। समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी हारी है। ये शुरुआत है, 2027 में समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी।
-साभार सहित
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026