देवरिया। देवरिया जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। सुबूत मिटाने के लिए शव को ट्राली बैग में भरकर 60 किलोमीटर दूर फेंक दिया। मृतक पति सऊदी अरब में नौकरी करता था। एक सप्ताह पहले घर आया था। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके प्रेमी की तलाश में जुटी हुई है। आरोपियों ने पहले पति को धारदार हथियार से काटकर हत्या की थी. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. उसका प्रेमी रिश्ते में भांजा लगता है. घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार जिले तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पठखौली गांव के गेहूं के खेत एक ट्राली बैग पड़ा था।रविवार दोपहर कुछ लोगों ने ट्राली बैग देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ट्राली बैग को खोला तो उसमें से एक 30 वर्षीय युवक का शव निकला। युवक के सिर के आस पास चोटों के निशान थे। जानकारी मिलते ही एसपी विक्रांत वीर भी घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी ने फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड, सर्विलांस टीम को बुलाकर जांच कराई।
पुलिस ने शव की पहचान के लिए जांच पड़ताल की। मिले कागजो के आधार पर पता चला कि यह शव देवरिया के मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव के रहने वाले नौशाद का है।पुलिस को जानकारी मिली कि नौशाद एक सप्ताह पूर्व ही सऊदी अरब से घर लौटा है। पुलिस को उसकी पत्नी पर गहरा शक हुआ और उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की,जिसने सारी सच्चाई बता डाली।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि मृतक नौशाद की पत्नी का रिश्ते में लगने वाले भांजे से ही अवैध संबंध था. जब उसका पति सऊदी अरब से कमा कर आया तो उसके प्रेम में बांधक बनने लगा. इसी कारण से पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को धारदार हथियार से हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को सूटकेस में भरकर 60 किलोमीटर दूर ले जाकर खेत मे फेंक दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी प्रेमी की तलाश की जा रही है.
-साभार सहित
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025