Agra, Uttar Pradesh, India. डिजाइनिंग के क्षेत्र में देश के अग्रणी संस्थान इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन एंड आर्ट्स (आईफा) ने आईफाफैशन अवॉर्ड्स में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों तथा वॉलिंटियर्स को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। संस्थान के निदेशक सचिन सारस्वत ने विजेताओं को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए चेक व ट्रॉफी दी। प्रतिभागी भी काफी उत्साहित महसूस कर रहे थे।
आइफा फैशन अवार्ड में बेस्ट डिजाइनर ऑफ द ईयर का प्रथम पुरस्कार खुशी मिश्रा को अपनी लैवंडर गाउन ड्रेस के लिए ₹5000 व सर्टिफिकेट मिले। द्वितीय पुरस्कार ₹ 3000 दिव्या अग्रवाल को क्रिएटिव ड्रेस के लिए मिले। तीसरा पुरस्कार भाविका कुकरेजा को रेडी टू वियर साड़ी के लिए मिला। अपनी सफलता का श्रेय आइफा संस्थान को देते हुए सभी डिजाइनर्स बहुत ही गर्वित महसूस कर रहे थे।
संस्थान की सीनियर फैशन स्टाइलिश गरिमा सारस्वत पांडे ने बताया कि आइफा देश का एकमात्र ऐसा संस्थान है जो कि भावी फैशन डिजाइनर्स को इस फैशन अवॉर्ड्स के जरिए एक मंच प्रदान करता है, जिससे वह अपनी क्रिएटिविटी व आत्मविश्वास को और बढ़ा सकें।
संस्थान की सी ओ ओ रुचि सारस्वत ने बताया कि इस बार 6 सीक्वेंस में शो आयोजित किया गया था। जिसमें ड्रेसेस के सीक्वेंस के साथ-साथ शहर की जानी मानी 11 शख्सियतों को भी फैशनतंत्रा अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इस फैशन अवार्ड में भावी फैशन डिजाइनर्स की क्रिएटिविटी के साथ ही एक टेक्नो डिज़ाइनर ऑफ द ईयर का अवार्ड गुन गर्ग को प्रदान किया गया। इस अवसर पर संस्थान की एच ओ डी फैशन सिमरन सक्सेना, गुंजन बिजलानी, ख़ुशबू आदि का सहयोग रहा।
IIFA Fashion Award 2022: जब फैशन ‘पूजा’ बन जाए तो इस ‘तिकड़ी’ कौन माई का लाल रोक पाए
- सीएम योगी ने एटा में किया श्री सीमेंट प्लांट का उद्घाटन, औद्योगिक निवेश को मिलेगी नई रफ्तार - August 21, 2025
- Agra News: 3100 से अधिक महिलाओं ने निकाली मंगल कलश यात्रा, राधे-राधे के जयकारों से गूंज उठा बल्केश्वर - August 21, 2025
- Agra News: सोते परिवार को कमरे में बंद कर लाखों की नकदी व जेवरात ले उड़े चोर, पुलिस जांच में जुटी - August 21, 2025