SP singh baghel

200 योजनाओं का लाभ लेना है तो 26 अगस्त को नगर निगम पहुंचो, प्रो. एसपी सिंह बघेल करवा रहे अब तक का सबसे बड़ा काम, 600 जनसेवा केन्द्रों का करेंगे शुभारंभ

REGIONAL

वॉट्सअप और फेसबुक पर कुछ काम न होने के आरोप लगाने वाले जरूर जाएं

योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, दो फोटो, बैंक की पासबुक लेकर आएं

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल अपने सांसद कार्यकाल में सबसे बड़ा काम करने जा रहे हैं। 26 अगस्त, 2023 को नगर निगम में केन्द्र और राज्य सरकार की 200 लाभकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है। समय है प्रातः 10 बजे से। योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड, दो फोटो और बैंक की पासबुक साथ लेकर आएं। वॉट्सअप और फेसबुक पर कुछ काम न होने के आरोप लगाने वाले 26 अगस्त को आकर लाभ उठा सकते हैं।

महाकुंभ में नगर निगम में सभी जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। सभी विभाग अपनी स्टॉल लगाएंगे। मौके पर प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण किया जायेगा। विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी करेंगे। इन योजनाओं का लाभ मिलेगा-

1- समाज कल्याण विभाग- निराश्रित महिला पेंशन/ वृद्धावस्था पेन्शन / दिव्यांगजन पेन्शन के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों का चिन्हाकन एवं पेन्शन हेतु समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण किया जाना। कन्या सुमंगला योजना/ सामूहिक विवाह योजना / राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना / बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए वचित परिवारों को लाभ प्रदान करना।

2- स्वास्थ्य विभाग- आयुष्मान कार्ड / जननी सुरक्षा योजना / परिवार कल्याण कार्यक्रम / नियमित टीकाकरण कार्यक्रम / प्रधानमन्त्री मातृ वन्दना योजना में पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन करना एवं कैम्प में उनको लाभान्वित किया जाना

3- राजस्व- खसरा-खतौनी / आय / जाति प्रमाण पत्र

4- परियोजना अधिकारी डूडा- प्रधानमन्त्री स्वनिधि योजना / शहरी आवास योजना में पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन एवं उनको लाभान्वित किया जाना

5- श्रम विभाग- श्रमिकों का पंजीकरण वरीयता में किया जायेगा जिससे कि श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके। मनरेगा श्रमिकों का पंजीकरण भी कराया जायेगा।

SP singh baghel MP agra
कैम्प के संबंध में बैठक करते प्रो. एसपी सिंह बघेल, विजय शिवहरे एवं अन्य।

6- कृषि विभाग- किसान सम्मान निधि योजना से छूटे हुए पात्र व्यक्तियों का चिन्हांकन व उनको योजना का लाभ प्रदान करना, अन्य विभागीय योजना का प्रचार-प्रसार

7- पंचायतीराज विभाग- व्यक्तिगत शौचालय केन्द्र हेतु पात्र लोगों का रजिस्ट्रेशन आदि की प्रक्रिया मौके पर ही की जायेगी। पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन कर उनको लाभान्वित किया जायेगा।

8- आपूर्ति विभाग- जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से कैम्प में राशन कार्ड से वंचित पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन करते हुए रजिस्ट्रेशन आदि की कार्यवाही की जायेगी जिससे कि उनको राशन कार्ड निर्गत किये जा सके। पात्र लाभार्थियों / परिवारों को चिन्हांकन कर उनको लाभान्वित किया जाना।

9- अन्य विभागः अधिशासी अभियन्ता विद्युत,  लीड बैंक मैनेजर, कैनरा बैंक, उपायुक्त स्वरोजगार/ श्रम रोजगार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक निबंधक सहकारिता, सहायक निदेशक मत्स्य  आदि के द्वारा भी कैम्प में अपने स्टॉल लगाये जायेंगे एवं अपनी विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

कैम्प में होने वाली शिकायतों और समस्याओं का समाधान भी मौके पर ही किया जायेगा।

SP singh baghel agra
कैम्प के संबंध में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते प्रो. एसपी सिंह बघेल।

10– जनसुविधा केन्द्रः जनपद में एक साथ 600 ग्राम पंचायतों में जन सुविधा केन्द्र का उद्घाटन केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो० एस.पी. सिंह बघेल द्वारा किया जायेगा। पंचायत स्तर पर जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, व्यक्तिगत शौचालय, पेन्शन, कन्या सुमंगला योजना, किसान सम्मान निधि आदि के ऑनलाइन आवेदन जैसी लगभग 200 सेवायें जनसुविधा केन्द्र पर उपलब्ध रहेंगी, जिससे ग्रामवासियों को सुविधा होगी।

विभिन्न विभागों के अन्तर्गत संचालित योजनाओं हेतु पात्र एवं चयनित व्यक्ति कैम्प में आकर आवेदन कर सकते हैं। इस हेतु कैम्प से पूर्व भी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

 

इसी विषय को लेकर अग्रसेन सेवा समिति, लोहामण्डी पर एक बैठक जिसमें सभी पार्षदगण, विधायकगण, जिला पंचायत सदस्य, पार्टी कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक बैठक की। मुख्य रूप से निराश्रित महिला पेंशन, विकलांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, राशनकार्ड, सामूहिक बीमा योजना, जाति प्रमाण पत्र, मृत्यु एवं जन्म प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, सुमंगला योजना, श्रमिक योजनाओं जैसी 200 योजनाओं का लाभ वहां मिलेगा। इस बैठक में मुख्य रूप से भानु महाजन, विजय शिवहरे, डॉ. आकाश अग्रवाल, दिगम्बर सिंह धाकरे, गौरव शर्मा, नवीन गौतम, यादवेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

 

Agra Metro: MG Road पर मेट्रो भूमिगत न बनी तो 200 साल तक रहेगी जाम की समस्या, प्रो. एसपी सिंह बघेल ने केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी से की भेंट

Dr. Bhanu Pratap Singh