dr dheeraj jha

Heart Attack से बचना है तो ट्रेडमिल पर दौड़ने के स्थान पर पार्क में टहलिएः डॉ. धीरज झा

HEALTH

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. आगरा विकास मंच ने  खतैना रोड, लोहामंडी पर निःशुल्क ओपीडी के साथ निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर लगाया। शिविर में इंस्टीट्यूट ऑफ हार्ट, लंग्स डिसीसेज रिसर्च सेटंर पीएसआरआई हास्पिटल कैंपस नई दिल्ली के सहायक निदेशक और कॉर्डियो थोरासिक सर्जन डॉ. धीरज झा ने मरीजों का परीक्षण किया। कुल 38 मरीज देखे गए। हॉट सर्जरी के लिए 12 मरीजों का चयन किया गया।

आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि  40 वर्ष के राहुल वर्मा और 25 वर्ष की पूजा पिछले डेढ़ 2 वर्ष से हार्ट अटैक से पीड़ित है। धन अभाव के कारण इलाज नहीं कर पा रहे थे। जीवन और मृत्यु के बीच झूल रहे थे। इनका तत्काल इलाज शुरू कर दिया गया है। डॉ अरुण जैन ने डेढ़ माह का बच्चा हार्ट ऑपरेशन के लिए चयनित किया है।

अयोध्याः 6 दिसम्बर, 1992 से 22 जनवरी, 2024 तक पुस्तक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इस अवसर पर डॉक्टर धीरज झा ने मरीजों को हार्ट अटैक से बचने के उपाय बताए। हार्ट अटैक के बढ़ते हुए मामले के पीछे सबसे बड़ा कारण खराब लाइफस्टाइल, नींद पूरी न होना, खराब डाइट, चीनी की ओवर इटिंग, एक्सरसाइज न करना है। बदलता खान-पान और धूम्रपान के कारण भी 25 से 35 साल के युवा दिल की बीमारी से ग्रस्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर लाइफ स्टाइल बदल दें तो हार्ट रोग से बचा जा सकता है। पर्याप्त नींद लें, ट्रेडमिल (treadmill) पर दौड़ने के स्थान पर पार्क में टहलें, नियमित व्यायाम करें।

Ayodhya From December 6, 1992, to January 22, 2024 (eBook)
As a journalist, I witnessed the story of the demolition of Babri Masjid and the construction of Ram Mandir

शिविर में महामंत्री सुशील जैन, रवि कुमार अग्रवाल, संतोष, डॉक्टर सुनील शर्मा, डॉक्टर बीके अग्रवाल, डॉक्टर अरुण जैन, डॉक्टर विजय कत्याल, प्रदीप तिवारी ने सेवाएं दीं।

Dr. Bhanu Pratap Singh