घर में अगर WiFi लगा है और सिग्नल सही से नहीं आ रहे हैं तो कुछ काम के टिप्स परेशानी दूर कर सकते हैं।
सबसे पहले अपने वाई-फाई राउटर को बंद, अनप्लग कर दें और वो भी कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए या तो आप कुछ घंटों के लिए भी इसे बंद करके रखें और फिर रीस्टार्ट करें। इसके बाद अपने Smartphone और राउटर दोनों को ही रीस्टार्ट करें।
आपके डिवाइस और राउटर के बीच आ रही इन चीजों को हटाएं
आप पूरी दीवार को तो शिफ्ट नहीं कर सकते हैं ये तो सच है लेकिन आप राउटर और फोन के बीच आ रही आइटम्स को जरूर मूव कर सकते हैं जिससे कि सिग्नल ब्लॉकेज कम हो। आप या राउटर के पास जाएं या तो फिर राउटर को ऐसी जगह प्लेस करें जहां आप आमतौर पर अपने स्मार्टफोन को रखते हो, गौर करने वाली बात यह है कि आप बेतर सिग्नल के लिए राउटर को ऊंचाई पर भी स्थित कर सकते हैं।
रिमूव करें ये चीज और फिर जोड़ें
अपने सेव हुए वाई-फाई नेटवर्क को रिमूव करें और फिर से वाई-फाई नेटवर्क को जोड़े, ऐसा करने से आपके WiFi सिग्नल को बूस्ट होने में मदद मिलेगी।
जब कुछ ना आए काम तो ये है आखिरी रास्ता
अगर आपके लिए कोई भी ऑप्शन काम नहीं कर रहा है तो इसका मतलब कि टाइम आ गया है कि आप बेहतर रेंज और फीचर्स वाले राउटर पर खर्च करें। इस बार आप एक ऐसा WiFi राउटर खरीदें जो आपको ज्यादा रेंज और मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा फीचर्स ऑफर करता हो।
- मनरेगा को ‘बर्बाद’ करने की साजिश? राहुल गांधी ने पूछा- मजदूरों से उनका हक छीनना ही क्या मोदी जी का मकसद है? - January 27, 2026
- UGC ड्राफ्ट एक्ट-2026 के खिलाफ आगरा में उबाल, भाजपा नेता ने खून से लिखा पीएम को पत्र, वापस लेने की मांग - January 27, 2026
- विश्वपटल पर हिन्दी और ब्रजभाषा की गूंज: आगरा विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में साहित्य का महाकुंभ, 100 से अधिक साहित्यकारों का सम्मान - January 27, 2026