ICC ने जारी की ताजा रैंकिंग, श्रेयस अय्यर को लाभ लेकिन कोहली टॉप-10 से बाहर

ICC ने जारी की ताजा रैंकिंग, श्रेयस अय्यर को लाभ लेकिन कोहली टॉप-10 से बाहर

SPORTS


अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ICC ने बुधवार (दो मार्च) को ताजा रैंकिंग जारी की। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टी20 रैंकिंग में फायदा हुआ है। वहीं, पूर्व कप्तान विराट कोहली टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। अय्यर ने 27 स्थानों की छलांग लगाई है। वे 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं। अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में तीन नाबाद अर्धशतक लगाए थे।
उन्होंने तीन मुकाबलों में 204 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 174 का था। भारत ने श्रीलंका को 3-0 से हरा दिया। इससे पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज को अपने नाम किया था। कोहली की बात करें तो वे श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेले थे। उन्हें पांच स्थानों का नुकसान हुआ है। वे अब 15वें पायदान पर खिसक गए हैं।
पाकिस्तान का रैंकिंग में दबदबा
केएल राहुल टॉप-10 में इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। वे 10वें नंबर पर हैं। उन्हें भी चार स्थानों का नुकसान हुआ है। कप्तान रोहित शर्मा दो पायदान नीचे लुढक कर 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम हैं। उनके बाद पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान का नंबर है।
इन दोनों पाकिस्तानी ओपनर के बाद तीसरे क्रम पर दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम, चौथे पर इंग्लैंड के डेविड मलान, पांचवें पर न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे, छठे पर ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच, सातवें पर दक्षिण अफ्रीका के रसी वान डर डुसेन, आठवें पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और नौवें पर श्रीलंका के पथुम निशांका हैं। निशांका को छह स्थानों का फायदा हुआ है।
भुवनेश्वर 17वें और बुमराह छठे नंबर पर पहुंचे
गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार तीन स्थान के फायदे के साथ 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, श्रीलंका के लाहिरू कुमारा पहली बार टॉप-40 में शामिल हुए हैं। भारत के जसप्रीत बुमराह को एक स्थान फायदा हुआ है वे अब छठे नंबर पर पहुंच गए। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट पहले, ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दूसरे, इंग्लैंड के क्रिस वोक्स तीसरे, न्यूजीलैंड के मैट हैनरी चौथे और अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान पांचवें नंबर पर हैं।
रबाडा को हुआ जबरदस्त फायदा
टेस्ट रैंकिंग की बात करें न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में 10 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा तीन स्थान के फायदे के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं। कायेल जेमीसन और टिम साउदी को नुकसान हुआ है। वे अब क्रमश: पांचवें और छठे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पहले, भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसरे और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी चौथे स्थान पर हैं। टॉप-10 में अश्विन के अलावा दूसरे भारतीय जसप्रीत बुमराह हैं। वे 10वें नंबर पर काबिज हैं।
टेस्ट में मार्नश लाबुशेन शीर्ष बल्लेबाज
बल्लेबाजों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के मार्नश लाबुशेन शीर्ष पर बरकरार हैं। टॉप-10 में दो भारतीय बल्लेबाज हैं। रोहित छठे और कोहली सातवें नंबर पर हैं। ऑलराउंडर में अश्विन दूसरे और रविंद्र जडेजा तीसरे नंबर पर हैं। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर शीर्ष पर काबिज हैं।
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh