कोहली के दिमाग़ में क्या चल रहा है, मैं नहीं जानता: सौरभ गांगुली

कोहली के दिमाग़ में क्या चल रहा है, मैं नहीं जानता: सौरभ गांगुली

SPORTS


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI के प्रमुख और पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने IPL के दौरान विराट कोहली और रोहत शर्मा के प्रदर्शन पर अपनी राय रखी है. न्यूज़18 के साथ इंटरव्यू में गांगुली ने उन्मीद जताई कि जल्द ही विराट कोहली और रोहित शर्मा अपने फ़ॉर्म में लौट आएँगे. गांगुली ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि विराट कोहली की बल्लेबाज़ी के साथ क्या ग़लत हो रहा है. विराट कोहली ने अभी तक आईपीएल के नौ मैचों में सिर्फ़ 128 रन बनाए हैं. उनके फ़ॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे हैं. रवि शास्त्री ने तो विराट कोहली को आईपीएल से हट जाने की सलाह दी थी.
अब गांगुली ने कहा है कि वे महान खिलाड़ी हैं और जल्द ही वापसी करेंगे. गांगुली ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वे जल्द ही रन बनाना शुरू कर देंगे. मैं नहीं जानता कि कोहली के दिमाग़ में क्या चल रहा है, लेकिन मुझे भरोसा है कि जल्द ही वे फॉर्म में लौट आएँगे. पिछले साल कप्तानी को लेकर गांगुली और विराट कोहली में विवाद खुलकर सामने आया था, जब वनडे की कप्तानी छीने जाने पर दोनों ने अलग-अलग बात कही थी. कोहली ने वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के तरीक़े पर सवाल उठाए थे और ये भी कहा था कि जब वे टी-20 की कप्तानी छोड़ रहे थे तो उन्हें रोका नहीं गया था, जैसा कि गांगुली ने दावा किया था.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh