ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। साल 2024 के पहले ही महीने में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली ‘फाइटर’ अब OTT पर रिलीज होगी। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस एरियल-एक्शन फिल्म ने देश में 212.62 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था जबकि वर्ल्डवाइड 358.74 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया। अब मेकर्स इस फिल्म को ओटीटी पर स्ट्रीम करने की तैयारी कर रहे हैं।
‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और संजीदा शेख भी हैं। यह फिल्म 2019 में भारतीय वायुसेना के बालाकोट एयरस्ट्राइक की कहानी पर आधारित है। साल की शुरुआत में 25 जनवरी को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने शुरुआती दिनों में धुआंधार कमाई की, लेकिन फिर इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई। 250 करोड़ के बजट के कारण यह फिल्म 212 करोड़ रुपये कमाकर भी हिट नहीं हो पाई, हालांकि, इसके एक्शन सीन्स को खूब तारीफ मिली।
होली के मौके पर फैंस को मिलेगा तोहफा
बीते महीने फरवरी की शुरुआत से ही ‘फाइटर’ के OTT रिलीज को लेकर चर्चा जोरों पर थी। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन बताया जा रहा है कि सारी तैयारी फैंस को सरप्राइज देने की है। इस साल 25-26 मार्च को देशभर में होली का त्योहार है, ऐसे में तैयारी यही है कि इसे होली से ठीक पहले OTT पर रिलीज किया जाए, ताकि त्योहार में लोग घर पर अपनों के साथ फिल्म का आनंद ले सके।
OTT पर कब और कहां रिलीज होगी ‘फाइटर’
‘फाइटर’ को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 21 मार्च को होली से चार दिन पहले आधी रात को OTT पर स्ट्रीम हो जाएगी। नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म को देखने के लिए आपको प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
-एजेंसी
- कफ सिरप तस्करी रैकेट पर एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह गिरफ्तार - December 2, 2025
- योगी कैबिनेट के अहम फैसले: अयोध्या में बनेगा विश्वस्तरीय ‘मंदिर संग्रहालय’, खिलाड़ियों को मिली बड़ी राहत - December 2, 2025
- कंगना रनौत केस में कोर्ट सख्त: न्यू आगरा पुलिस से 16 दिसंबर से पहले आख्या तलब - December 2, 2025