बाराबंकी। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार दोपहर डीह गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक्सप्रेसवे पर खड़ी एक वैगनार कार में पीछे से तेज रफ्तार ब्रेज़ा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते दोनों वाहन आग की लपटों में घिर गए। हादसे में महिला और किशोरी सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वैगनार कार सड़क किनारे खड़ी थी, तभी पीछे से आई ब्रेज़ा कार ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन पल भर में जलने लगे। स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कारों में एक गाज़ियाबाद और दूसरी दिल्ली की रजिस्टर्ड है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि वैगनार कार सवार परिवार पानी पीने के लिए गाड़ी रोककर उतरा ही था कि पीछे से ब्रेज़ा आ टकराई। एसपी ने पुष्टि की कि पांच लोगों की जलकर मौत हो गई है, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं।
मृतकों की पहचान
वैगनार कार में सवार मृतकों की पहचान गुलिश्ता (49) पत्नी जावेद अशरफ, समरीन (22) पुत्री जावेद अशरफ, इलमा खान (12), इश्मा खान (6) और जियान (10) के रूप में हुई है।
घायल: जीशान पुत्र गफ्फार, निवासी खानपुर घोसी, मऊ।
पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
- Agra News: अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा युगदृष्टा का विचार, अटल जी के राष्ट्र निर्माण को किया गया नमन - December 31, 2025
- बता तू उसे बाबू कहेगी… कानपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर भिड़ी दो युवतियां, बरसाये लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल - December 31, 2025
- योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज, कोर कमेटी की बैठक में हुआ मंथन - December 31, 2025