आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में यमुना पुल पर बोरे में मिली युवती की लाश के मामले में पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवती की हत्या उसके ही प्रेमी ने शक के चलते की। आरोपी ने युवती को ऑफिस बुलाया, वहां बेरहमी से हत्या की और फिर शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन सीसीटीवी फुटेज ने पूरी साजिश खोल दी।
ऑफिस बुलाकर वारदात, फिर शव ठिकाने लगाने की कोशिश
पुलिस के मुताबिक पार्वती विहार इलाके में स्थित एक ऑफिस में युवती को बुलाया गया था। वहीं दोनों के बीच कहासुनी हुई और कुछ ही देर में मामला खूनी वारदात में बदल गया। आरोप है कि हत्या के बाद आरोपी ने शव को बोरे में भरकर युवती की ही स्कूटी से करीब दो किलोमीटर दूर यमुना पुल तक पहुंचाया और उसे वहीं फेंक दिया। वहीं सिर को झरना नाले में फेंके जाने की बात भी सामने आ रही है।
3-4 साल से था रिश्ता, शादी को लेकर बढ़ा तनाव
आरोपी की पहचान विनय राजपूत और मृतका की पहचान मिन्की के रूप में हुई है। दोनों एक ही कंस्ट्रक्शन एजेंसी में काम करते थे और उनके बीच 3 से 4 साल से प्रेम संबंध बताए जा रहे हैं। विनय शादी करना चाहता था, जबकि युवती लगातार बात टाल रही थी। इसी बीच आरोपी को शक हुआ कि युवती किसी और से भी बातचीत करती है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यही शक उसके गुस्से की वजह बन गया।
अकेला करने के लिए ऑफिस बॉय को भेजा छुट्टी पर
घटना से पहले 23 जनवरी को युवती अपने भाई की शादी की खरीदारी के लिए संजय प्लेस जाने की बात कह रही थी। इसी बहाने आरोपी ने उसे “जरूरी काम” का कहकर ऑफिस बुलाया। आरोप है कि उसने पहले ही ऑफिस बॉय को छुट्टी दे दी थी, ताकि वहां कोई और मौजूद न रहे।
स्कूटी से बोरा ले जाते CCTV में कैद, 4 टीमों ने दबोचा
हत्या के बाद आरोपी रात होने का इंतजार करता रहा। अंधेरा होते ही उसने शव को स्कूटी पर लादकर ले जाने की कोशिश की। यमुना पुल के पास स्कूटी का संतुलन बिगड़ने पर बोरा गिर गया। इसी दौरान एक वाहन चालक को शक हुआ तो आरोपी घबरा गया और शव छोड़कर भाग निकला।
24 जनवरी की रात करीब एक बजे पुलिस को बोरे में शव मिलने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने चार टीमें बनाकर 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में आरोपी स्कूटी से बोरा ले जाता दिखा, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
परिजनों के साथ थाने जाकर करता रहा “नाटक”
परिजनों का आरोप है कि आरोपी वारदात के बाद भी खुद को बेगुनाह दिखाता रहा। वह युवती की तलाश का दिखावा करता रहा और गुमशुदगी दर्ज कराने थाने तक उनके साथ गया, ताकि किसी को शक न हो।
पुलिस बयानों में अंतर, सिर की तलाश पर बनी चर्चा
इस केस में पुलिस अधिकारियों के बयान भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। डीसीपी सैयद अली अब्बास ने शुरुआती बयान में सिर अलग न होने की बात कही, जबकि एसीपी छत्ता शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि हत्या के बाद सिर-धड़ अलग किया गया और सिर की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026