उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के रेलवे स्टेशन रोड पर रविवार दोपहर एक युवती ने अपने प्रेमी के प्राइवेट पार्ट को कागज काटने वाले कटर से काट दिया। आरोप है कि, युवक उससे शादी नहीं करना चाहता था, जिसके कारण युवती ने नाराज होकर ये खौफनाक कदम उठाया। वहीं, युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि, चरथावल इलाके के एक गांव में रहने वाली 24 वर्षीय युवक और 22 वर्षीय युवती का प्रेस प्रसंग लंबे समय से चल रहा था। कहा जा रहा है कि, युवक ने युवती से शादी करने का वादा किया था। रविवार दोनो रेलवे स्टेशन रोड पर एक गेस्ट हाउस में मिलने के लिए आए थे। वहां पर दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद युवती ने कागज काटने वलो कटर से युवक के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया, जिसके कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरन कटर हाथ में लगने से युवती भी घायल हो गयी थी।
वहीं, इस घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची और घायल युवक और युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने बताया कि युवक की शादी एक माह पूर्व अन्य किसी युवती से तय हो गई थी। जबकि युवती अपने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाए हुए थी। दोनों ने आखिरी बार मिलने का वादा किया और रेलवे रोड पर गेस्ट हाउस पहुंचे थे। युवक प्रेमिका को कार में बैठा गेस्ट हाउस पहुंचा था। वहां यह घटना की गई। कार और हमले में प्रयुक्त कटर पुलिस ने कब्जे में लिया है।
साभार सहित
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ी को लेने पर कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर का तीखा विरोध, KKR और शाहरुख खान को दी खुले मंच से चेतावनी - December 31, 2025
- यूपी शीतलहर की गिरफ्त में, नए साल पर बारिश के आसार; 59 जिलों के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी - December 31, 2025
- शब्दों में ठहराव और अर्थ: नीलम सक्सेना चंद्रा की रचनात्मक यात्रा - December 31, 2025