आगरा। न्यू आगरा थाना क्षेत्र के नगला बूढ़ी में शुक्रवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मारे गए पांचों लोगों के शवों का शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शवों का अंतिम संस्कार किया गया। गांव में माहौल गमगीन है और हर ओर मातम पसरा हुआ है।
हादसे में अपनी जान गंवाने वाले पांचों मृतकों के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के बीच पीड़ित परिवारों को सहायता देने पर चर्चा चल रही है।
शवों के पहुंचते ही मचा कोहराम
हादसे में मृत तीन लोग नगला बूढ़ी गांव के निवासी थे — कमल (23), कृष्ण (20) और बंटेश कुमार (50)। जैसे ही तीनों के शव घर पहुंचे, पूरा मोहल्ला चीख-पुकार से गूंज उठा। बाद में तीनों का अंतिम संस्कार पोइया घाट स्थित श्मशान घाट पर किया गया, जहां पुलिस बल तैनात रहा।
वहीं, जोमैटो डिलीवरी बॉय भानु प्रताप मिश्र (25) का शव उनके आगरा के आवास विकास कॉलोनी स्थित घर लाया गया और बाद में उनका भी अंतिम संस्कार किया गया।
बबली (42) का शव उनके ससुराल पक्ष ने अपने कब्जे में लेकर अंतिम संस्कार किया।
हादसे के बाद सतर्क रही पुलिस, नहीं बनने दी कोई अप्रिय स्थिति
घटना के बाद से ही पूरे इलाके में तनाव का माहौल था। हालात को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल और गांव में भारी फोर्स तैनात कर दिया। वरिष्ठ अधिकारी — डीसीपी, एसीपी और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित किया।
आज सुबह फिर सैकड़ों लोग गांव की मुख्य सड़क पर जमा हो गए। पुलिस ने स्थिति की सूचना अधिकारियों को दी। एसीपी अतिरिक्त बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। मृतक परिवारों और गांव के लोगों ने मुआवजे की मांग रखी, जिस पर अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कैसे हुआ हादसा
शुक्रवार रात करीब 8 बजे दयालबाग की ओर से आ रही टाटा नेक्सन कार (चालक: अंशुल गुप्ता) नगला बूढ़ी चौराहे के पास अनियंत्रित होकर कई लोगों को रौंदती चली गई।
1. सबसे पहले कार ने जोमैटो डिलीवरी बॉय भानु प्रताप मिश्र को टक्कर मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
2. इसके बाद कार ने बबली और उनके बेटे गोलू को पीछे से टक्कर मारी। बबली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोलू गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है।
3. आगे लगभग 70 मीटर जाने के बाद कार डिवाइडर पर चढ़ी, हवा में उछली और जहां लोग बैठे थे, वहीं जाकर पलट गई। कार के नीचे दबकर कमल, कृष्ण और बंटेश कुमार की मौत हो गई।
इस तरह हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हुई, जबकि दो लोग घायल हैं।
भीड़ के चंगुल से बचाया गया कार चालक
हादसे के बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने आरोपी कार चालक अंशुल गुप्ता को पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। उसी वक्त पहुंची पुलिस ने चालक को भीड़ के चंगुल से बचाकर हिरासत में ले लिया। पुलिस अब वाहन की जांच और चालक के नशे में होने या अन्य संभावित कारणों की जांच कर रही है।
- Agra News: छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव सुभाष चन्द्र शर्मा हुए सख्त, 27 से 31 अक्टूबर तक खुलेगा पोर्टल, छात्रों को मिलेगा दोबारा आवेदन का मौका - October 25, 2025
- जयपुर हाउस आगरा में अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन, प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कही बड़ी बात - October 25, 2025
- मथुरा: स्पा सेंटर में चल रहा था ‘गंदा काम’, पुलिस ने मारा छापा, पांच युवतियां और छह लड़के गिरफ्तार - October 25, 2025