रांची स्थित पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। हेमंत सोरेन को अब 16 मई तक रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में रहना होगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए पेशी
गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में उनकी उनकी पेशी हुई और इसके बाद न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी गई। जमीन घोटाले के इसी मामले में जेल में बंद राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप और फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मास्टरमाइंड मो. सद्दाम की भी आज अदालत में ऑनलाइन पेशी हुई और उनकी हिरासत भी 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई।
आठ एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीदने का है आरोप
बता दें कि रांची के बड़गाईं अंचल में साढ़े आठ एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीदारी करने के मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह जेल में बंद हैं।
-एजेंसी
- पद्म पुरस्कार 2026: ‘अनसंग हीरोज’ का बोलबाला, समाज के असली नायकों को सम्मान, अंके गौड़ा और चिरंजी लाल यादव का नाम शामिल - January 25, 2026
- गणतंत्र दिवस पर ‘शौर्य’ का सम्मान, देश के 982 जांबाजों को मिलेगा पदक, यूपी पुलिस को 18 वीरता सम्मान, जम्मू-कश्मीर रहा अव्वल - January 25, 2026
- अखिलेश यादव का भाजपा पर तीखा हमला, बोले- ‘भाजपाई अहंकार का भूकंप मंदिरों को ध्वस्त कर रहा’ - January 25, 2026